कोडिंग के लिए था जुनून, NIT के छात्र ने पाई सफलता, Microsoft में इंटर्नशिप

BTech Student Success Story: NIT जालंधर के ध्रुव कांडपाल ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में इंटर्नशिप का ऑफर हासिल किया है. ध्रुव ने इसके लिए काफी मेहनत की है. वे अपने कॉलेज के उन कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स में से एक हैं, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप का मौका हासिल किया है. आइए, जानते हैं उनकी कहानी.

By Shambhavi Shivani | October 30, 2025 5:24 PM

BTech Student Success Story: सच्चे मन से मेहनत की जाए तो कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है. ये बात ध्रुव कांडपाल पर बिलकुल फिट बैठती है. देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक एनआईटी जालंधर (NIT Jalandhar) से पढ़ाई करने वाले ध्रुव ने हाल ही में Microsoft में इंटर्नशिप का ऑफर हासिल किया था. अपने जुनून और मेहनत के दम पर उन्होंने कम उम्र में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. आइए, जानते हैं उनकी सफलता की कहानी. 

कोडिंग में है रूचि

ध्रुव की रूचि हमेशा से ही समस्याओं को हल करने में रही. अपने इस हुनर और रूचि का इस्तेमाल उन्होंने कोडिंग के माध्यम से किया. कॉलेज के दिनों से उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ मशीन लर्निंग, मशीन लैंग्वेज और कोडिंग पर फोकस किया. उन्होंने अब तक LeetCode पर 500 से अधिक कोडिंग चुनौतियां पूरी की हैं. इसके अलावा वे GeeksforGeeks और Codeforces जैसी प्रतिष्ठित ऑनलाइन कोडिंग कम्युनिटीज में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. उनकी विशेषज्ञता C++, Data Structures and Algorithms, Python और Problem Solving में है. 

एनआईटी से की है पढ़ाई 

ध्रुव ने 12वीं के बाद बीटेक करने का फैसला लिया. उन्होंने IIT के लिए गोल किया था. लेकिन आईआईटी न मिलने से वे थोड़े निराश जरूर हुए पर हार नहीं मानी और NIT Jalandhar में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगा दिया. ध्रुव का एक ही गोल था सॉफ्टवेयर की दुनिया में करियर बनाना.

युवाओं के लिए प्रेरणा

ध्रुव का कहना है कि कोडिंग सिर्फ तकनीकी ज्ञान नहीं, बल्कि सोचने और विश्लेषण करने की क्षमता को भी बढ़ाती है. वे हर युवा को बेसिक कोडिंग सीखने की सलाह देते हैं. ध्रुव उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering) की दुनिया में शानदार करियर बनाना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें- सिर्फ IIT नहीं, इस कॉलेज का Placement है शानदार, यहां से निकले हैं कई फेमस चेहरे