BTech Student: कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच की जीत! Microsoft में चमका बिहार का बेटा

BTech Student: आईआईटी और एनआईटी के अलावा भी कई ऐसे संस्थान हैं, जहां का प्लेसमेंट काफी शानदार होता है. IIIT Bhagalpur की बात करें तो यहां का प्लेसमेंट भी अच्छा है. यहां Amazon, Microsoft जैसी टॉप कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. यहां पढ़ने वाले ऋषभ राज ने EC ब्रांच से माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप का ऑफर हासिल किया. आइए, जानते हैं उनकी कहानी.

By Shambhavi Shivani | November 23, 2025 1:50 PM

BTech Student: जब भी बीटेक की बात आती है तो स्टूडेंट्स की पहली पसंद होती है IIT, NIT. ऐसा माना जाता है कि पढ़ाई के साथ-साथ यहां का प्लेसमेंट भी शानदार होता है. लेकिन आईआईटी और एनआईटी के अलावा भी कई ऐसे संस्थान हैं, जहां का प्लेसमेंट काफी शानदार होता है. बिहार के ऋषभ राज ने न तो किसी आईआईटी से पढ़ाई की थी और न ही NIT से. लेकिन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें दुनिया की सबसे मशहूर टेक कंपनी में से एक Microsoft में इंटर्नशिप करने का ऑफर मिला. यही इंटर्नशिप उनके जीवन का गेमचेंजर साबित हुई.

BTech Student Microsoft Internship: माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप

ऋषभ राज बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2021 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी भागलपुर में एडमिशन लिया. वर्ष 2025 में उन्होंने अपना कोर्स पूरा किया और बीटेक की डिग्री पाई. IIIT Bhagalpur के प्लेसमेंट सेल के जरिए उन्हें Microsoft में इंटर्नशिप करने का  मौका मिला. दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ कोई सीएस जैसे ब्रांच के स्टूडेंट नहीं हैं, उनका ब्रांच EC यानी कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग है. 

IIIT Bhagalpur: आईआईआईटी भागलपुर का प्लेसमेंट है शानदार 

आईआईआईटी भागलपुर (IIIT Bhagalpur) के प्लेसमेंट सेल में माइक्रोसॉफ्ट, Amazon, IND मनी, इंफोसिस, सैमसंग, Groww, ATLASSIAN जैसे अनेक ब्रांड शामिल होते हैं. कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्लेसमेंट सेक्शन में दी जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 में संस्थान ने कुल 201 छात्रों को प्लेसमेंट सेल में नौकरी ऑफर किया है. वहीं एवरेज सैलरी 10.35 लाख सलाना गया है. 

BTech Student Success Story: लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा 

IIIT भागलपुर की इस सफलता (Success Story Of BTech Student) के साथ ऋषभ की कहानी स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा बन गई है. उन्होंने दिखाया कि चाहे कॉलेज कोई भी हो, सफलता स्किल, मेहनत और अवसर का सही उपयोग करने से मिलती है. ऋषभ की सफलता की कहानी इसलिए भी दिलचस्प है कि उन्होंने इंजीनियरिंग के टॉप ब्रांच माने जाने वाले CS से नहीं बल्कि EC से ये सफलता हासिल की. 

यह भी पढ़ें- कोचिंग नहीं, सेल्फ स्टडी के दम पर बनीं IAS, कंप्यूटर साइंस से BTech के बाद UPSC में गाड़ा झंडा