SSC recruitment 2025 : एसएससी ने मांगे आवेदन, दिल्ली पुलिस में भरे जायेंगे कांस्टेबल के 7565 पद

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 7565 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | September 25, 2025 4:02 PM

SSC recruitment 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7565 पदों पर बहाली की जायेगी. दिल्ली पुलिस और कर्मचारी चयन आयोग के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार, आयोग दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला की भर्ती के लिए एक ओपन कॉम्पिटिटिव परीक्षा आयोजित करेगा. देश के सभी हिस्सों से उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे.

कुल पद 7565

कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष 4408
कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष (एक्स सर्विसमैन व अन्य) 285
कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष (एक्स सर्विसमैन कमांडो) 376
कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) महिला 2496

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए कार्यरत या रिटायर्ड/दिवंगत स्टाफ के पुत्र और पुत्रियां 11वीं पास होने पर भी आवेदन कर सकते हैं. पुरुष अभ्यर्थियों के पास एलएमवी (मोटर साइकिल या कार) का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. लर्नर लाइसेंस मान्य नहीं होगा. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

इसे भी पढ़ें : Foreign education 2025 : लोकप्रिय हो रहे विदेश में शिक्षा के नये विकल्प

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 ग्रुप-सी के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अन्य भत्तों की जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.

चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल एड्रुएंस एवं मेजरमेंट टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय पेपर पर आधारित होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और उनके लिए 100 अंक निर्धारित होंगे. ये प्रश्न सामान्य ज्ञान/ समसामयिक घटनाओं, रीजनिंग, संख्यात्मक योग्यता, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, एमएस एक्सेल, एमएस वर्ड, कम्युनिकेशन, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर आदि से संबंधित होंगे. पेपर पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर, 2025.
विवरण देखें : https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_DPCE_2025.pdf