SSC CGL 2025: सर्वर में खराबी या कुछ और वजह? परेशान कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी, Teachers भी ट्रेंड में

SSC CGL 2025 की परीक्षा 12 सितंबर से शुरू हुई, लेकिन पहले दिन कई केंद्रों में तकनीकी खराबियों और सर्वर फेल होने की वजह से हंगामे की बात सामने आई है. उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई और Teachers भी ट्रेंड में आए. यहां देखें विस्तार से.

By Shubham | September 12, 2025 6:01 PM

SSC CGL 2025 (Combined Graduate Level) परीक्षा 12 सितंबर से शुरू हुई, जो 26 सितंबर तक आयोजित होगी. लेकिन पहले दिन ही कई परीक्षा केंद्रों से तकनीकी खराबियों और व्यवस्थागत कारणों की शिकायतें आईं. ऐसे में उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई और हंगामा किया. परीक्षा केंद्र पर सर्वर में खराबी या फिर एग्जाम कैंसिल होने की कुछ और वजह ने छात्रों और शिक्षकों दोनों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है. आइए जानें SSC CGL 2025 के बारे में विस्तार से.

एसएससी सीजीएल परीक्षा में इस बार 28 लाख परीक्षार्थी

SSC CGL 2025 Tier 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में होगी. इस बार करीब 28 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा का मुख्य उद्देश्य कुल 14,582 Group B और Group C सरकारी पदों पर भर्ती करना है.

SSC CGL 2025: पहले ही दिन की घटनाएं और समस्याएं

सोशल मीडिया और वायरल ट्वीट के मुताबिक, पहले दिन कई केंद्रों में परीक्षा रद्द कर दी गई. विशेषकर गुरुग्राम और कोलकाता के केंद्रों में तकनीकी खराबी और सर्वर फेल होने की शिकायतें सामने आईं. उम्मीदवारों ने कई जगह प्रवेश न मिलने की भी बात कही. सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट्स वायरल हुए, जिसमें छात्रों की नाराजगी दिखाई गई.

इसे भी पढ़ें- SSC CGL 2025 Exam: दिल्ली, गुरुग्राम से लेकर झारखंड और जम्मू तक, पहले दिन कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द, जानें वजह

पिछली घटनाओं को लेकर भी ट्रेंडिंग में एसएससी (SSC CGL 2025)

कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखाया. कुछ ने कहा कि SSC CGL और CHSL की पिछली परीक्षाओं में भी पेपर लीक, सर्वर फेल और सेंटर प्रबंधन को लेकर शिकायतें सामने आईं. आयोग हर बार जांच का आश्वासन देता है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होता. 2018 और 2021 में भी इसी तरह की समस्याओं को लेकर उम्मीदवारों ने सड़क पर प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- SSC MTS Admit Card 2025: एसएससी एमटीएस का एडमिट कार्ड कैसे चेक करें? यहां देखें आसान Steps

आयोग ने क्या किया? (SSC CGL 2025)

SSC ने रद्द परीक्षा संबंधित अधिसूचना जारी की है. कुछ जगहों पर तकनीकी कमियों के कारण परीक्षा कैंसिल की गई है. हालांकि, परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराने को लेकर आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी करें.

SSC CGL 2025 में समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर कैंडिडेट्स की नाराजगी की यह खबर वायरल ट्वीट्स के आधार पर बनाई गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.