School Assembly News Headlines Today: झट से याद कर लें देश-विदेश की बड़ी खबरें, स्कूल में टीचर कहेंगे -वाह

School Assembly News Headlines Today: कई स्कूलों में सुबह की असेंबली के दौरान छात्रों को देश-दुनिया की ताजा खबरें बताई जाती हैं. ऐसे में आइए जान लेते हैं आज (3 दिसंबर 2025) की देश-दुनिया की मुख्य खबरें.

By Shambhavi Shivani | December 3, 2025 7:25 AM

School Assembly News Headlines Today: कई स्कूलों में सुबह की असेंबली के दौरान छात्रों को देश-दुनिया की ताजा खबरें बताई जाती हैं. अगर आपके स्कूल में भी ऐसी प्रैक्टिस होती है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इससे छात्रों में अखबार पढ़ने की आदत विकसित होती है और वे धीरे-धीरे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार होने लगते हैं. आइए, जान लेते हैं आज (3 दिसंबर 2025) की देश-दुनिया की मुख्य खबरें.

School Assembly News Headlines Today: देश की बड़ी खबरें

1.मारुति सुजुकी ने पेश की नई गाड़ी

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara पेश की है. इसका लॉन्च 2026 जनवरी में होने वाला है.

2. अगले सप्ताह संसद में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा होगी

संसद का शीतकालीन सत्र शुरुआती दो दिन काफी हंगामेदार रहा. वहीं अब अगले सप्ताह ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने के विषय पर सोमवार को और चुनावों सुधारों के मुद्दे पर मंगलवार और बुधवार को चर्चा होगी.

School Assembly News Headlines Today: दुनिया की बड़ी खबरें

  1. पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ी

पाकिस्तान के एक प्रतिष्ठित संगठन ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध और हिंसा पर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्षों के मुताबिक इस साल अपराध के घटनाओं में करीब 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

2. पुतिन ने भारत आने से पहले क्या कहा दिया

रूस के राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने वाले हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि रूस किसी तरह का युद्ध शुरू नहीं करना चाहता. लेकिन अगर यूरोप किसी तरह का जंग चाहता है तो रूस पीछे नहीं हटेगा.

3. पाकिस्तान में HIV बन रहा पैनडेमिक

पाकिस्तान में ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यह एक तरह से पूरे देश में आग की तरह फैलता जा रहा है. पिछले 15 वर्षों में नए संक्रमणों में 200% की वृद्धि हुई है.

School Assembly News Headlines Today: स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें

  1. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं

टीम इंडिया में गौतम गंभीर और कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. विराट कोहली से टीम इंडिया के सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) की मुलाकात, जिस वजह से ये अटकलें और तेज होगी.

2. ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल से नाम वापस लिया

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का आगामी आईपीएल नीलामी (IPL 2026 Auction) से अपना नाम वापस लिया जाना अब चर्चा का विषय बन गया है. उम्र और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फिलहाल आराम को चुना है.

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines Today: नींद खुलते ही बस 5 मिनट में देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें, झट से हो जाएगा याद