School Assembly News Headlines Today: दोस्तों के बीच बन जाएंगे Hero, स्कूल असेंबली में सुनाएं ये बड़ी खबरें

School Assembly News Headlines Today: कई स्कूलों में असेंबली में देश और दुनिया की बड़ी खबरें सुनाई जाती हैं. अगर आपके भी स्कूल में असेंबली में खबरें सुनाने का नियम है तो हम आज आपको 26 नवंबर की बड़ी खबरों से अपडेट करेंगे.

By Shambhavi Shivani | November 26, 2025 7:41 AM

School Assembly News Headlines Today: स्कूल में सुबह की असेंबली में स्टूडेंट्स देश और दुनिया की बड़ी खबरें सुनाते हैं. कई स्कूलों में इस तरह का नियम है. इससे छात्र देश और दुनिया की बड़ी खबरों से अपडेट रहते हैं. अगर आपके स्कूल में भी प्रेयर या असेंबली में देश और दुनिया की बड़ी खबरें बताई जाती हैं तो ये खबर आपके काम की है. यहां हम आपको स्कूल असेंबली के लिए हेडलाइन्स (School Assembly Headlines) बताने जा रहे हैं. 

School Assembly News Headlines Today: देश की बड़ी खबरें

  1. पश्चिम बंगाल की सीएम SIR के खिलाफ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी SIR के खिलाफ. साथ ही उन्होंने BJP पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी मेरे खेल में मुझसे लड़ नहीं सकती, मुझे हरा नहीं सकती. अगर BJP ने बंगाल में मुझ पर हमला करने की कोशिश की, तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी. 

2.अयोध्या मंदिर पर ध्वजारोहण

अयोध्या में बने भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भगवा लहराया. पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में 22 फीट लंबे, 11 फीट चौड़े और लगभग 3 किलो वजनी धर्म ध्वजारोहण किया.

School Assembly News Headlines Today: दुनिया की बड़ी खबरें

  1. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बमबारी

पाकिस्तान ने आधी रात अफगानिस्तान पर बमबारी की, जिसमें 9 मासूम बच्चों समेत 10 की मौत हो गई.

2. इजरायल पीएम की भारत यात्रा टली 

इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की भारत यात्रा टल गई है. लेकिन कुछ समय पहले दिल्ली में हुए हमले के कारण यह यात्रा टलने की बात कही जा रही है. सुरक्षा एजेंसी के बताने के बाद पीएम यात्रा की नई डेट तय करेंगे. 

School Assembly News Headlines Today: खेल की बड़ी खबरें

  1. IND vs SA 2nd Test Day 4 हाईलाइट्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया.

2. टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने संभाली कमान

गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines Today: स्कूल असेंबली के लिए देश दुनिया और स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें, देखें यहां