अमेरिका-कनाडा नहीं, अब भारतीयों की नौकरी के लिए पहली पसंद बन रहा ये देश

Foreign Jobs: अमेरिका-कनाडा की सख्त वीजा पॉलिसी के बीच रूस भारतीयों के लिए नौकरी और पढ़ाई का नया केंद्र बन रहा है. मशीनरी-इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़े हैं, जबकि मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए छात्र रूस की यूनिवर्सिटीज का रुख कर रहे हैं.

By Pushpanjali | August 30, 2025 8:30 AM

Foreign Jobs: रोजगार की तलाश में भारतीय युवाओं की पसंद अब बदल रही है. जहां अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में वीजा पॉलिसी लगातार सख्त होती जा रही है, वहीं रूस भारतीय कामगारों और छात्रों के लिए नया अवसर बनकर उभर रहा है.

भारत के राजदूत विनय कुमार ने हाल ही में बताया कि रूसी कंपनियां, खासकर मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की बड़ी कंपनियां, भारतीय नागरिकों को नौकरी देने में गहरी रुचि दिखा रही हैं. पहले जहां भारतीय अधिकतर निर्माण और टेक्सटाइल उद्योग में काम करते थे, वहीं अब तकनीकी क्षेत्रों में भी उनकी मांग तेजी से बढ़ रही है.

रूस को चाहिए कुशल मानव संसाधन

रूस इस समय बड़ी संख्या में कुशल प्रोफेशनल्स की तलाश में है. भारतीय कामगारों की मेहनत, लगन और तकनीकी ज्ञान को वहां की कंपनियां बेहद पसंद कर रही हैं. यही कारण है कि भारत से रूस जाने वाले कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अनुमान है कि फिलहाल रूस में लगभग 14,000 भारतीय रह रहे हैं.

शिक्षा में भी बढ़ रहा आकर्षण

रोजगार के अलावा पढ़ाई के लिए भी रूस भारतीय छात्रों का नया गंतव्य बनता जा रहा है. करीब 90 प्रतिशत भारतीय छात्र वहां मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिक्स, डिजाइनिंग और कंप्यूटर साइंस जैसे क्षेत्रों में भी भारतीय छात्रों की मजबूत उपस्थिति है.

स्टूडेंट वीजा कैसे मिलेगा?

रूस में पढ़ाई के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एडमिशन और इन्विटेशन लेटर लेना जरूरी है. वीजा आवेदन के लिए पासपोर्ट, शैक्षणिक दस्तावेज, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट और फोटो की जरूरत होती है. आवेदन रूसी दूतावास या VFS सेंटर से किया जाता है. शुरुआती वीजा 90 दिनों का मिलता है, जिसे कोर्स की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है.

किफायती शिक्षा, सुरक्षित माहौल और बेहतर रोजगार संभावनाओं की वजह से अब रूस भारतीय युवाओं के लिए नई उम्मीद बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: AI बनेगा गांवों का मास्टरजी, जानें कैसे बदल रही है पढ़ाई की तस्वीर

यह भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी का कमाल, गटर किनारे कपड़े बेचने वाली युवती आज अधिकारी के पद पर