UPMSP UP Board 12th Result 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट

UPMSP UP Board 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी.

By Ravi Mallick | March 24, 2025 5:59 PM
an image

UP Board 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से मूलरूप से वार्षिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन होता है. यह बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल और 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करने से लेकर रिजल्ट जारी करने तक का काम करता है. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं और अब रिजल्ट जारी करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

UP Boar Exam 2025: यूपी बोर्ड में कितने छात्र?

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 26,98,446 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Bihar Board Result 2025 LIVE Updates

UP Board 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जा सकते हैं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर New Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर UPMSP Intermediate Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर और रोल कोड से लॉगिन करें.
  • लॉगिन करते रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

UP Board Result 2025: कैसा था पिछले साल का रिजल्ट?

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 12 मार्च 2025 को खत्म हो गई हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर के 8140 केंद्रों पर हुआ था. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म होने के दो माह के भीतर रिजल्ट जारी किया जा सकता है. हालाकिं, पिछले साल 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं. वहीं, कक्षा 12वीं का रिजल्ट 21 अप्रैल 2024 को जारी हुआ था.

पिछले साल 82.70 फीसदी छात्रों को 12वीं में सफलता हासिल हुई थी. यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होता है. रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ यूपी बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होती है.

ये भी पढ़ें: Sara Tendulkar Education: गर्व से फूल जाता है सचिन का सीना, बेटी सारा तेंदुलकर के पास है ये डिग्रियां

Next Article

Exit mobile version