जल्द जारी होगा एसएससी कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट, सुरक्षा बलों को मिलेंगे 53690 जवान
SSC GD Constable Final Result 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है. रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
SSC GD Constable Final Result 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आने वाली है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. आयोग ने रिजल्ट से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 अक्टूबर 2024 तक का समय मिला था. इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया नवंबर 2025 से दिसंबर 2025 तक चली थी. अब फाइनल रिजल्ट जारी होने वाला है.
SSC GD Constable Final Result 2026 कैसे चेक करें
फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Result या Latest News सेक्शन पर क्लिक करें.
- SSC GD Constable Final Result 2026 के लिंक को खोलें.
- PDF फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें.
- भविष्य के लिए रिजल्ट PDF को सेव या प्रिंट कर लें.
SSC GD Constable Final Result 2026 में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित फोर्स की ओर से जॉइनिंग और ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. जल्द ही मेडिकल टेस्ट और नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें और ऑफिशियल नोटिस का इंतजार करें.
SSC GD Constable के कितने पदों पर होगी भर्तियां?
SSC GD Constable Final Result 2026 जारी होने के बाद देश के अलग अलग केंद्रीय सुरक्षा बलों में कुल 53,690 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के जरिए BSF में 16,371 पद, Central Industrial Security Force CISF में 16,571 पद, Central Reserve Police Force CRPF में 14,359 पद भरे जाएंगे.
इसके अलावा SSB में 902 पद, Indo Tibetan Border Police ITBP में 3,468 पद, Assam Rifles AR में 1,865 पद, Secretariat Security Force SSF में 132 पद और Narcotics Control Bureau NCB में 22 पदों पर भर्तियां होंगी.
यह भी पढ़ें: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड
