SSC Update: दिल्ली पुलिस और CAPF SI पेपर-II मार्क्स कैसे देखें? यहां हैं आसान Steps

SSC Update: SSC ने Delhi Police और CAPF SI Exam 2024 के Paper-II के अंक जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार 12 सितंबर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 तक SSC की वेबसाइट पर अपने Registered ID और Password से लॉगिन करके स्कोर देख सकते हैं. अंक डाउनलोड कर प्रिंट लेना जरूरी है, क्योंकि यह समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होंगे.

By Shubham | September 12, 2025 7:09 PM

SSC Update: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission – SSC) ने SI in Delhi Police and CAPFs Examination 2024 के Paper-II के परिणाम 8 अगस्त 2025 को घोषित कर दिए हैं. अब उम्मीदवार अपने Paper-II के अंक 12 सितंबर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. यहां आप SSC दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई पेपर-2 रिजल्ट देखने का प्रोसेस देखें.

SSC Update: समय पर देखें रिजल्ट

इस खबर से लाखों उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण अपडेट है, जो अपने परीक्षा परिणाम और स्कोर की जांच करना चाहते हैं. SSC ने उम्मीदवारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अंक तय समय के बाद उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए समय पर चेक करना जरूरी है.

SSC Update: दिल्ली पुलिस और CAPF SI Paper-II के अंक कैसे देखें?

कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फाॅलो करना होगा-

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • लॉगिन सेक्शन में Registered ID और Password डालें.
  • “Paper-II Marks of SI in Delhi Police & CAPFs 2024” लिंक पर क्लिक करें.
  • आपके योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों के अंक स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
  • आप अपने स्कोरकार्ड या अंक का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
  • अंक देखने और डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025, 06:00PM है. इसके बाद यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

SSC Update: उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण बातें

अंक केवल SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स सुरक्षित रखने चाहिए. प्रिंट आउट लेना जरूरी है, क्योंकि यह परीक्षा में आगे की प्रक्रिया में काम आएगा. किसी भी तरह की गलत सूचना या अफवाह से दूर रहें और केवल SSC के नोटिफिकेशन पर भरोसा करें.

Paper-II परिणाम का महत्व

Paper-II का स्कोर उम्मीदवारों के फाइनल मेरिट लिस्ट और चयन प्रक्रिया में निर्णायक भूमिका निभाता है. योग्य उम्मीदवार अगली स्टेप्स यानी Document Verification या Physical Endurance Test (PET/PST) के लिए पात्र होंगे.

इसे भी पढ़ें- SSC CGL 2025 Exam: दिल्ली, गुरुग्राम से लेकर झारखंड और जम्मू तक, पहले दिन कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द, जानें वजह

इसे भी पढ़ें- SSC CGL 2025: सर्वर में खराबी या कुछ और वजह? परेशान कैंडिडेट्स का हंगामा, सोशल मीडिया पर Teachers भी ट्रेंड में