RPVT Result 2025 OUT: राजस्थान प्री-वेटरिनरी टेस्ट का रिजल्ट जारी, Direct Link से करें डाउनलोड
RPVT Result 2025 OUT: RPVT Result 2025 जारी हो गया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज (RAJUVAS), बीकानेर ने 25 अगस्त को रिजल्ट घोषित किया. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rajuvas.org पर जाकर अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से देख सकते हैं. RPVT परीक्षा के आधार पर बीवीएससी और एएच कोर्स में प्रवेश मिलेगा.
RPVT Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज (RAJUVAS), बीकानेर ने राजस्थान प्री-वेटरिनरी टेस्ट (RPVT 2025) का रिजल्ट आज यानी 25 अगस्त को जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rajuvas.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न वेटरिनरी कॉलेजों में BVSc और AH डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है. यहां आप रिजल्ट और एडमिशन से जुड़ा प्रोसेस देखें.
RPVT Result 2025 OUT: कैसे देखें?
उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले RAJUVAS की आधिकारिक वेबसाइट rajuvas.org पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध ‘RPVT-2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- स्क्रीन पर RPVT 2025 का रिजल्ट दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.
इसे भी पढ़ें- ICSI CS June Result 2025 OUT: सीएस प्रोफेशनल कोर्स रिजल्ट जारी, इस Link से करें चेक
RPVT Result 2025 OUT और टाई-ब्रेकिंग रूल
RPVT 2025 परीक्षा में कई बार उम्मीदवारों के अंक समान आने पर टाई-ब्रेकिंग नियम लागू किया जाता है. इसमें पहले बायोलॉजी, फिर केमिस्ट्री और अंत में फिजिक्स विषय में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तय की जाती है. यदि अंक फिर भी समान रहते हैं तो उम्मीदवार की उम्र को प्राथमिकता दी जाती है.
इसे भी पढ़ें- Bihar ITICAT Counselling 2025: बिहार आईटीआई Round 2 रिवाइज्ड Schedule, Seat Allotment यहां देखें
RPVT Result 2025 OUT: एडमिशन प्रक्रिया
RPVT 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. इसी रिजल्ट के आधार पर BVSc और AH कोर्स में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित की जाएंगी. इसलिए उम्मीदवारों के लिए यह रिजल्ट आगे की प्रक्रिया में बेहद अहम है.
