UPSC NDA Result 2025: एनडीए रिजल्ट कैसे देखें? मेरिट लिस्ट ऐसे करें Check, ये हैं आसान Steps

UPSC NDA Result 2025 जल्द जारी होगा. NDA 2 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in से रिजल्ट और मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. PDF डाउनलोड करना आसान है. उम्मीदवार रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड के साथ लॉगिन कर अपने चयन की स्थिति चेक कर सकते हैं.

By Shubham | September 27, 2025 5:50 PM

UPSC NDA Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा-II 2025 का रिजल्ट जारी होगा. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम और शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची देख सकेंगे. यहां आप UPSC NDA Result 2025 चेक करने के बारे में डिटेल देखें.

UPSC NDA Result 2025 कहां देख सकते हैं?

UPSC NDA 2 परीक्षा 2025 का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा. आयोग शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ के रूप में अपलोड करेगा, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. इस सूची में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए जाएंगे.

कैसे डाउनलोड करें UPSC NDA 2 Merit List PDF?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “UPSC NDA Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- SSC CPO Recruitment 2025: 3073 सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, 16 अक्टूबर तक आवेदन, देखें पूरी डिटेल

UPSC NDA Result 2025: आगे का प्रोसेस

UPSC NDA 2 रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू दो चरणों में आयोजित होता है –

  • स्टेज 1: Officer Intelligence Rating (OIR) टेस्ट, Picture Perception & Description Test (PP&DT).
  • स्टेज 2: साइकोलॉजी टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर (GTO) टास्क्स और कॉन्फ्रेंस.

UPSC NDA Result 2025: सैलरी और भत्ते

NDA चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान 56,100 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलता है. इसके बाद लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने पर बेसिक पे 56,100 प्रतिमाह होता है. साथ ही उन्हें मिलिट्री सर्विस पे, डियरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- OPSC OCS Final Result 2025 Out: ओडिशा सिविल सर्विसेज रिजल्ट जारी, प्रियांशु Topper, मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ देखें