profilePicture

CBSE Class 10th 12th Result 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द, इस तारीख को आ सकता है बड़ा अपडेट!

CBSE Class 10th 12th Result 2025: सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है. छात्र अगले महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे. जानिए रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया, डायरेक्ट लिंक और जरूरी सावधानियां.

By Govind Jee | April 13, 2025 1:56 PM
an image

CBSE Class 10th 12th Result 2025 in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द जारी किए जाने की संभावना है. बोर्ड ने हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से रिजल्ट की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. इस बार भी लाखों छात्रों ने परीक्षा दी है और अब उन्हें अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 

CBSE Class 10th 12th Result 2025: इस वेबसाईट से देख सकते हैं रिजल्ट 

CBSE अपने रिजल्टऑनलाइन जारी करता है, जिसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.  इसके अलावा Digi Locker ऐप के माध्यम से भी छात्र अपना डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ मामलों में CBSE SMS के जरिए भी रिजल्ट उपलब्ध कराता है, जिसके लिए एक तय प्रारूप में मैसेज भेजना होता है. 

डायरेक्ट लिंक से कैसे करें चेक?

जैसे ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे, CBSE की वेबसाइट पर एक डायरेक्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा.  छात्र उस लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज कर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.  यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सुरक्षित होती है. 

पढ़ें: Success Story: राजस्थान की बेटी को नालंदा जिले की कमान, 22 की उम्र में IAS बनकर रचा इतिहास

रिजल्ट चेक करते वक्त रखें ये बातें ध्यान

रिजल्ट जारी होने के समय वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक हो सकता है, जिससे पेज लोड होने में समय लग सकता है.  ऐसे में छात्रों को धैर्य रखने की जरूरत है.  साथ ही, पहले से अपने जरूरी विवरण जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि संभाल कर रखें. Digi Locker ऐप पर पहले से रजिस्ट्रेशन कर लेने से डिजिटल मार्कशीट पाने में आसानी होगी. 

आधिकारिक सूचना के लिए कहां देखें?

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय समाचार माध्यमों से ही अपडेट लें. जैसे ही बोर्ड कोई घोषणा करता है, वह इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध करा दी जाती है. 

पढ़ें: Success Story: पापा मैं IAS बनकर रहूंगी… और बिहार की बेटी ने दो बार UPSC में गाड़ दिया झंडा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version