BSEB Result 2025: बिहार बोर्ड ने सक्षमता व डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

BSEB Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा 2025 (तृतीय) और डीएलएड पाठ्यक्रम की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी secondary.biharboardonline.com पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस बार सक्षमता परीक्षा का पास प्रतिशत 32.30% और डीएलएड का 90% से अधिक रहा.

By Pushpanjali | September 4, 2025 3:54 PM

BSEB Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने गुरुवार को सक्षमता परीक्षा 2025 (तृतीय) और डीएलएड पाठ्यक्रम की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षाफल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. परीक्षार्थी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

सक्षमता परीक्षा का परिणाम

23 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित सक्षमता परीक्षा में कुल 24,436 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 7,893 सफल हुए हैं. इस बार कुल पास प्रतिशत 32.30% रहा.

  • कक्षा 1 से 5 के लिए 21,157 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें 6,144 सफल हुए. सफलता प्रतिशत 29.04% रहा.
  • कक्षा 6 से 8 में 1,802 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 949 सफल हुए. सफलता प्रतिशत 52.66% रहा.
  • कक्षा 9 से 10 के लिए 1,076 अभ्यर्थी बैठे, जिनमें 594 सफल हुए. सफलता प्रतिशत 55.20% रहा.
  • कक्षा 11 से 12 में 401 शिक्षक बैठे, जिनमें 206 सफल हुए. सफलता प्रतिशत 51.37% रहा.

इससे पहले फरवरी-मार्च और अगस्त 2024 में आयोजित सक्षमता परीक्षाओं में क्रमशः 94.37% और 81.31% शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे. अब तक तीनों चरणों की परीक्षा मिलाकर 2,61,854 शिक्षक सफल हो चुके हैं.

डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट

डीएलएड पाठ्यक्रम की परीक्षा में भी शानदार परिणाम सामने आया है.

  • सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 31,695 में से 28,825 अभ्यर्थी पास हुए. सफलता प्रतिशत 90.94% रहा.
  • सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष में 32,941 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 30,446 सफल हुए. सफलता प्रतिशत 92.43% रहा.

इन परीक्षाओं का आयोजन जून 2025 में दो पालियों में जिला मुख्यालयों पर किया गया था.

यह भी पढ़ें: Teachers Day Slogan: शिक्षक दिवस पर Try करें ये Slogan, टीचर हो जाएंगे खुश

यह भी पढ़ें: Speech on Teachers Day 2025: 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दें? ऐसे की शुरुआत तो तालियों से होगा स्वागत