BPSC 71st Pre Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BPSC 71st Pre Answer Key 2025: BPSC ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, अगर किसी उत्तर पर आपत्ति है तो तय समयसीमा के भीतर ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है. रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर जारी होगा.

By Shubham | September 19, 2025 5:05 PM

BPSC 71st Pre Answer Key 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2025 की प्रोविजनल (अस्थायी) आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यह आंसर की उम्मीदवारों को अपने उत्तरों का मिलान करने और संभावित अंक का अनुमान लगाने का अवसर देती है.

BPSC 71st Pre Answer Key 2025: आंसर की क्यों है जरूरी?

BPSC द्वारा जारी की गई यह प्रोविजनल आंसर की उम्मीदवारों को यह समझने में मदद करती है कि उन्होंने परीक्षा में कैसा प्रदर्शन किया है. इसके आधार पर उम्मीदवार अपने सही और गलत उत्तरों का मूल्यांकन कर सकते हैं. साथ ही, यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो आयोग द्वारा तय समय सीमा में आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया जाता है.

BPSC 71st Pre Answer Key 2025: आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

BPSC ने उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी है. जो उम्मीदवार किसी प्रश्न या उत्तर से असहमत हैं, वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. साथ ही, आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें- RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: आरपीएससी में 574 पदों पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

BPSC 71st Pre Answer Key 2025: फाइनल आंसर की और रिजल्ट

BPSC द्वारा प्राप्त सभी आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की टीम विचार करेगी. जिन प्रश्नों पर आपत्ति सही पाई जाएगी, उन्हें सुधारा जाएगा. उसके बाद आयोग फाइनल आंसर की जारी करेगा और उसी के आधार पर 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे समय पर अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें.

इसे भी पढ़ें- CG Vyapam Answer Key 2025: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की मॉडल आंसर की जारी, ऐसे करें Check

BPSC 71st Pre Answer Key 2025: आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

  • उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Answer Key – 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की खुल जाएगी.
  • इसे डाउनलोड करें और अपने उत्तरों से मिलान करें.