Bihar STET Result 2025 OUT: बिहार एसटीईटी का रिजल्ट जारी, 2.5 लाख कैंडिडेट्स पास

Bihar STET Result 2025 OUT: बिहार एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में कुल 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bihar-stet.com पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | January 5, 2026 4:52 PM

Bihar STET Result 2025 OUT: बिहार एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में कुल 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bihar-stet.com पर जाना होगा.

STET 2025 में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों शामिल थे. पेपर 1 कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 2,46,415 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें 1,54,145 उम्मीदवार सफल हुए और पास प्रतिशत 62.56 रहा. वहीं पेपर 2 कक्षा 11 और 12 के शिक्षकों के लिए था, जिसमें 1,95,799 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें 1,02,156 उम्मीदवार पास हुए और सफलता प्रतिशत 52.17 रहा.

Bihar STET Result 2025 ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bihar-stet.com पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद BSEB STET Result 2025 के लिंक पर जाना होगा.
  • अब मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.
  • लॉगिन करते रिजल्ट खुल जाएगा.

Bihar STET Result 2025 Check Here

Bihar STET Result 2025 कैसा रहा रिजल्ट?

दोनों पेपर मिलाकर कुल 4,42,214 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 2,56,301 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. कुल पास प्रतिशत 57.96 रहा. यह परीक्षा CBT मोड में 14 अक्टूबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई थी.

BSEB STET Passing Marks: कितनी है पासिंग मार्क्स?

क्रम संख्याश्रेणीन्यूनतम पासिंग मार्क्स (प्रतिशत)
1सामान्य वर्ग50%
2पिछड़ा वर्ग45.5%
3अत्यंत पिछड़ा वर्ग42.5%
4अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति40%
5दिव्यांग40%
6महिला40%

STET 2025 में पास होने के लिए अलग अलग वर्गों के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए थे. सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी थे.

यह भी पढ़ें: बिहार का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें कैसे होता है एडमिशन?