Preity Zinta Education: मॉडलिंग से क्रिकेट टीम की मालकिन तक…34 अनाथ बच्चों को ‘पढ़ाने’ वाली प्रीति जिंटा खुद कितनी पढ़ी-लिखीं?

Preity Zinta Education: प्रीति जिंटा ने मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया और फिर अपनी क्रिकेट टीम की मालकिन बनीं. इसके साथ ही, उन्होंने 34 अनाथ बच्चों को शिक्षा देने का अहम काम भी किया. प्रीति जिंटा ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत केंट और अमेरिका से की थी, जहां उन्होंने मनोविज्ञान में डिग्री प्राप्त की.

By Shubham | April 8, 2025 10:40 AM

Preity Zinta Education in Hindi: कई बाॅलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस सोशल वर्क के लिए भी अपनी पहचान बना चुके हैं. इनमें भारत की बेस्ट बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है. प्रीति ने ‘सोल्जर’ (1998), ‘क्या कहना’ (2000), ‘कल हो ना हो’, ‘कोई… मिल गया’ (2003) जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की मालकिन भीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रीति की एजुकेशनल जर्नी कैसी रही है और माॅडलिंग से शुरुआत करने के बाद फिल्मी दुनिया में कैसे सफलता हासिल की, जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है.

प्रीति जिंटा की शिक्षा (Preity Zinta Education Qualification)

बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की पढ़ाई का सफर भी बेहतरीन रहा है. प्रीति जिंटा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी बोर्डिंग स्कूल और द लॉरेंस स्कूल सानावर सोलन से की थी. स्कूल में वे स्पोर्ट्स और साहित्य पढ़ना पसंद करती थीं, और बास्केटबॉल खेलना उनका शौक था. स्कूल के बाद उन्होंने सेंट बेडेज कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की डिग्री और वहीं से क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah Education Qualification: कितना पढ़े-लिखे हैं ‘बूम-बूम बुमराह’? जहां पढ़ते थें, वहीं वाइस प्रिंसिपल थींं मां

इस अनाथालय से 34 बच्चियों को लिया गोद (Preity Zinta Education)

प्रीति जिंटा बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा कई सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के लिए भी काम करती हैं. उन्होंने ब्लड डोनेशन, एड्स, महिला सशक्तिकरण, और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे मुद्दों पर कैंपेन और प्रचार किए हैं. 2009 में प्रीति ने अपने 34वें जन्मदिन पर ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय की 34 बच्चियों को गोद लिया था. 

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन ने दी डॉक्टरेट (Preity Zinta Education)

प्रीति जिंटा की मानवता के काम के लिए 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन ने उन्हें डॉक्टरेट की डिग्री दी. प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की. 

यह भी पढ़ें- Vaniya Agarwal Education: बिल गेट्स तुम्हें शर्म आनी चाहिए…Microsoft के मालिक को झाड़ने वाली वानिया अग्रवाल रखती हैं ये डिग्री