Today School Assembly News Headlines: देश दुनिया और स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें, देखें एक क्लिक में

Today School Assembly News: आजकल स्कूलों में बच्चों को देश और दुनिया की बड़ी खबरें सुनाई जाती हैं, ताकि वे रोजमर्रा की अहम घटनाओं से अपडेट रहें. इसका मकसद सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि उनकी सामान्य ज्ञान की नींव को मजबूत करना होता है. आइए, आज की यानी कि 14 जनवरी 2026 की देश विदेश की बड़ी खबरें देखते हैं.

By Shambhavi Shivani | January 14, 2026 7:22 AM

Today School Assembly News Headlines: आज के समय में स्कूलों में देश, दुनिया की बड़ी खबरें सुनाई जाती हैं. इससे बच्चे न सिर्फ देश विदेश की खबरों से अपडेट रहते हैं बल्कि उनमें न्यूज और अखबार पढ़ने की रूचि भी आती है. ऐसे में आइए आज यानी कि 14 जनवरी 2026 की बड़ी खबरें यहां देखें. 

Today School Assembly News Headlines: देश की बड़ी खबरें

तेजप्रताप यादव लालू आवास पहुंचे

बिहार में मकर संक्रांति से पहले तेजप्रताप लालू यादव आवास पहुंचे. उन्होंने माता-पिता और तेजस्वी को दही चूड़ा भोज का न्योता दिया.

ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग करोड़ों लोगों के नाम काटने की तैयारी में है

पश्चिम बंगाल में जारी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. ममता बनर्जी ने कहा है कि एसआईआर की वजह से अब तक बंगाल में 84 लोगों की जान जा चुकी है. 54 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये गये. बंगाल की सीएम ने कहा है कि चुनाव आयोग अभी और एक करोड़ लोगों के नाम काटने की तैयारी में है.

Today School Assembly News Headlines: दुनिया की बड़ी खबरें

400 किलो सोना चोरी केस में 10 आरोपी, कई भारतीय गिरफ्तार

कनाडा में करीब दो साल पहले एयरपोर्ट से ही लगभग 400 किलो (0.9999 शुद्धता) सोने की सनसनीखेज चोरी हुई थी. यह सोना करीब 6,600 गोल्ड बार्स के बराबर था, जिसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा आंकी गई थी. इस मामले में 10 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. इसके तहत कई गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं और कई अब भी चल रही हैं, जिसमें भारतीय भी फंसे हैं.

Today School Assembly News Headlines: स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें

लास्ट ओवर्स में पलटा मैच का रुख, गुजरात ने रखा 193 का टारगेट

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के छठे मैच में गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 193 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा कर दिया है. मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की शुरुआत शानदार रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में टीम की पारी थोड़ी डगमगा गई. हालांकि, अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहम और भारती फुलमाली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी को मजबूती दी

हरमनप्रीत की तूफानी पारी में GG ढेर, मुंबई ने दर्ज की शानदार वापसी

महिला प्रीमियर लीग 2026 के रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपना जलवा दिखा दिया है. सीजन के पहले मैच में हार के बाद मुंबई की टीम ने शानदार वापसी की है. मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines: 12 जनवरी की देश विदेश की बड़ी खबरें, देखें यहां