जब युवा आगे बढ़ते हैं… युवा दिवस पर ऐसे दें दमदार भाषण, तालियों से गूंज उठेगा हॉल

National Youth Day 2026: युवाओं को प्रेरित करने और सही दिशा देने के लिए हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस मनाया जाता है. यह दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने हमेशा युवाओं को आत्मविश्वास, मेहनत और देश सेवा का रास्ता दिखाया. युवा दिवस 2026 भी हमें यही याद दिलाता है कि देश का भविष्य आज के युवाओं के हाथ में है.

By Ravi Mallick | January 12, 2026 6:30 AM

National Youth Day 2026: युवा दिवस 2026 सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास और संकल्प का प्रतीक है. युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है. उन्होंने कहा था उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए. यह सिर्फ एक वाक्य नहीं है, बल्कि हर युवा के जीवन का मंत्र है. इस मौके (National Youth Day 2026) पर स्कूल कॉलेज से लेकर सरकारी कार्यालय तक में कार्यक्रम का आयोजन होता है. ऐसे में अगर आप भी किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो एक दमदार भाषण तैयार कर लें.

National Youth Day 2026 का भाषण ऐसे शुरू करें

आदरणीय मंच, सम्मानित अतिथिगण, मेरे प्यारे साथियों और देश के भविष्य कहे जाने वाले मेरे युवा साथियों. आज हम यहां युवा दिवस के मौके पर सिर्फ एक तारीख मनाने नहीं आए हैं, बल्कि उस ताकत को पहचानने आए हैं जो देश की किस्मत बदल सकती है. और वह ताकत है युवा शक्ति.

यह बिल्कुल सच कहा गया है कि जब युवा आगे बढ़ते हैं, देश खुद आगे बढ़ता है. क्योंकि इतिहास गवाह है, जब भी देश में बदलाव आया है, उसके पीछे युवाओं का ही जोश, सोच और संघर्ष रहा है.

स्वामी विवेकानंद के जीवन पर करें बात

स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल है. कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया को भारत की सोच और संस्कारों से परिचित कराया. शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में उनका ओजस्वी भाषण आज भी युवाओं में आत्मविश्वास भर देता है.

विवेकानंद मानते थे कि कमजोर शरीर और कमजोर मन से राष्ट्र निर्माण संभव नहीं है. उनका संदेश साफ था, खुद पर भरोसा रखो, मेहनत करो और समाज के लिए जियो. यही विचार आज के युवाओं को आगे बढ़ने की सही दिशा दिखाते हैं.

आज के युवाओं पर करें बात

आज का युवा पहले से ज्यादा जागरूक है. उसके हाथ में मोबाइल है, दिमाग में आइडिया है और दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा है. आज का युवा सिर्फ नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहता है. स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी, खेल, विज्ञान और समाज सेवा, हर जगह युवा आगे हैं.

युवाओं के संघर्ष पर करें बात

यह सच है कि आज के युवाओं के सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं. बेरोजगारी, प्रतियोगी परीक्षाओं का दबाव, करियर की चिंता. लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि हर चुनौती अपने साथ एक मौका लेकर आती है. मेहनत, धैर्य और सही दिशा से हर मुश्किल आसान बन सकती है.

देश की असली ताकत उसके हथियार नहीं, बल्कि उसके युवा हैं. जब युवा ईमानदार, जिम्मेदार और सकारात्मक सोच वाले होते हैं, तब देश अपने आप मजबूत हो जाता है. हमें सिर्फ अपने लिए नहीं, समाज और देश के लिए भी सोचना होगा.

भाषण का अंत ऐसे करें

आज का दिन हमें खुद से एक सवाल पूछने का मौका देता है. क्या हम सिर्फ भीड़ का हिस्सा बनेंगे या बदलाव की पहचान. याद रखिए, जब युवा आगे बढ़ते हैं, देश खुद आगे बढ़ता है. आइए इस युवा दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि हम अपने सपनों के साथ साथ देश के सपनों को भी पूरा करेंगे. यही युवा दिवस (National Youth Day 2026) का असली मतलब है.

यह भी पढ़ें: युवा दिवस पर विशेष : तीन बार रिजेक्शन, फिर हार को ताकत बना लिया नेल्सन भगत ने