Indian Army recruitment 2026 : भारतीय सेना में बनें ऑफिसर, एसएससी कोर्स के तहत भरे जायेंगे 379 पद

देश सेवा का जज्बा रखने के साथ इससे संबंधित क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से भारतीय सेना ने 67वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. अक्तूबर से शुरू होनेवाले इस कोर्स के तहत कुल 379 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. जानें कोर्स व आवेदन प्रक्रिया के बारे में....

By Prachi Khare | January 15, 2026 3:45 PM

Indian Army recruitment 2026 : भारतीय सेना ने 67वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) कोर्स के तहत अविवाहित पुरुष एवं महिला इंजीनियरिंग स्नातकों से 379 पदों पर आवेदन मांगे हैं.

कुल पद 379

67वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल)
इंजीनियरिंग स्ट्रीम – पुरुष / महिला
मेकेनिकल 101/ 9
सिविल 75 / 7
इलेक्ट्रॉनिक्स 64 / 6
कंप्यूटर साइंस 60 / 4
इलेक्ट्रिकल 33 / 3
विविध 17 / 0
रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए दो पद हैं, जिसमें एसएससी (डब्ल्यू) टेक का 1 और
एसएससी (डब्ल्यू) (नॉन-टेक्निकल) (नॉन-यूपीएससी) का 1 पद है.

आप कर सकते हैं आवेदन

संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीइ बीटेक की डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते उन्हें 1 अक्तूबर, 2026 तक इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण एवं सभी सेमेस्टर/वर्षों की
मार्कशीट प्रस्तुत करनी होगी.

इसे भी पढ़ें : UP Police vacancy : खाकी पहनने का सुनहरा मौका, यूपी पुलिस में 32,679 वेकेंसी

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गयी है. अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्तूबर, 1999 से 30 सितंबर, 2006 के बीच हुआ हो. आयु की गणना 1 अक्तूबर, 2026 के आधार पर की जायेगी. इसके अतिरिक्ति आवेदकों को निर्धारित शारीरिक मानकों को भी पूरा करना होगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया

आवेदन फॉर्म में दर्ज की गयी योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को सिलेक्शन सेंटर पर साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. चयन की यह प्रक्रिया दो चरणों में पांच दिन तक चलेगी. पूरी तरह से स्वस्थ अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जायेगा. शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स की शुरुआत अक्तूबर 2026 में प्री-कमीशनिंग ट्रेनिग अकादमी (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, गया, बिहार) में होगी.

वेतनमान

ट्रेनिंग के दौरान 56,100 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के तौर पर दिये जायेंगे. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लेफ्टिनेंट का पद मिलेगा. इस रैंक पर 56, 100 से 1,77,500 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा. इसके अलावा 15,500 रुपये का मिलिट्री सर्विस पे अलग से दिया जायेगा. दिये जानेवाले अन्य भत्तों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 5 फरवरी, 2026 को दोपहर तीन बजे तक भारतीय सेना की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx