Prasar Bharati recruitment : प्रसार भारती में कंटेंट एग्जीक्यूटिव एवं कॉरेस्पोंडेंट समेत 59 वेकेंसी

प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे अनुभवी पेशेवरों से प्रसार भारती ने कॉरेस्पोंडेंट समेत 59 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | October 16, 2025 2:23 PM

Prasar Bharati recruitment : प्रसार भारती ने विभिन्न आरएनयू में अनुभवी पेशेवरों से सीनियर कॉरेस्पोंडेंट समेत 59 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को फुल टाइम कांट्रैक्ट के आधार पर भरा जायेगा.

कुल पद 59 

सीनियर कॉरेस्पोंडेंट 2
एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट ग्रेड-II 7
एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट ग्रेड-III 10
बुलेटिन एडिटर 4
ब्रॉडकास्ट एग्जीक्यूटिव 4
वीडियो पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट 2
असाइनमेंट को-ऑर्डिनेटर 3
कंटेंट एग्जीक्यूटिव 8
कॉपी एडिटर 7
कॉपी राइटर 1
पैकेजिंग असिस्टेंट 6
वीडियोग्राफर 5

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से जर्नलिज्म/ मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ डिग्री या संबंधित क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के साथ संबंधित भाषा में प्रवीणता, संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले सीनियर कॉरेस्पोंडेंट एवं कंटेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : BSF recruitment : खेल योग्यता रखनेवालों के लिए बीएसएफ की नौकरी से जुड़ने का मौका

आयु सीमा

सीनियर कॉरेस्पोंडेंट एवं बुलेटिन एडिटर के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष, एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट ग्रेड-III, पैकेजिंग असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष, कंटेंट एग्जीक्यूटिव, कॉपी एडिटर के लिए 35 वर्ष, ब्रॉडकास्ट एग्जीक्यूटिव, वीडियो पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट, असाइनमेंट को-ऑर्डिनेटर, कॉपी राइटर, वीडियोग्राफर के लिए 40 वर्ष तय है.

चयन प्रक्रिया

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर, 2025.
विवरण देखें : https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2025/10/186619-NIA_dtd_07-10-2025-6_RNUs.pdf