IMI भुवनेश्वर में 13वां दीक्षांत समारोह, कैंपस में जश्न का माहौल
IMI Bhubaneswar 13th Convocation 2025: आईएमआई भुवनेश्वर में 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर छात्रों की मेहनत और उपलब्धियों को मंच पर सम्मान मिला. आईएमआई भुवनेश्वर के पूरे कैंपस में जश्न का माहौल था और छात्रों के चेहरों पर भविष्य को लेकर आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा था. यह समारोह न सिर्फ डिग्री पाने का दिन था, बल्कि नई जिम्मेदारियों और नई शुरुआत का संकेत भी बना.
IMI Bhubaneswar 13th Convocation 2025: आईएमआई भुवनेश्वर के कैंपस में 13वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के मौके पर उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला. यह दिन छात्रों के लिए उनकी सालों की मेहनत का नतीजा लेकर आया. समारोह में डिग्री लेने पहुंचे छात्रों के साथ उनके परिवार और संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. हर तरफ खुशी, उम्मीद और आगे बढ़ने का जोश नजर आया.
इस दीक्षांत समारोह में 93 पीजीडीएम और एक एफपीएम छात्र को उनकी डिग्रियां दी गईं. इसके साथ ही पढ़ाई और कैंपस लाइफ में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग अलग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. डिग्री मिलने के बाद छात्रों के चेहरों पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. यह पल उनके लिए एक नई शुरुआत का संकेत था.
IMI Bhubaneswar के टॉपर्स का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों की उपलब्धियों को खास तौर पर सराहा गया. उत्सव पारख को उनके बेहतरीन अकादमिक रिकॉर्ड और कैंपस में समग्र योगदान के लिए गोल्ड मेडल और प्रतिष्ठित डॉ रमा प्रसाद गोयनका सर्वश्रेष्ठ छात्र पदक दिया गया. दर्शना मिश्रा को उनकी शानदार शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. वहीं श्वेता झा को पढ़ाई के साथ साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए डायरेक्टर मेडल मिला.
मुख्य अतिथि
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स रहे. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिग्री मिलना एक अहम पड़ाव है, लेकिन असली परीक्षा अब शुरू होती है. उन्होंने छात्रों से सीखते रहने, बदलते समय के साथ खुद को अपडेट रखने और अपने काम में ईमानदारी बनाए रखने की सलाह दी. उनके शब्दों ने छात्रों में नई ऊर्जा भर दी.
समारोह के अंत में यह साफ संदेश दिया गया कि यह दीक्षांत समारोह अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है. छात्र अब अपने करियर और जीवन की नई जिम्मेदारियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं. IMI Bhubaneswar का 13वां दीक्षांत समारोह सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया.
यह भी पढ़ें: पटना में करें BCA की पढ़ाई, देखें टॉप कॉलेज, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स
