Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में ये क्या बोले PM, कहा- छोड़ो एग्जाम, नींद पूरी लो 

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने पिछले साल Pariksha Pe Charcha 2025 कार्यक्रम में स्टूडेंट्स से बातचीत की थी. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि एग्जाम स्ट्रेस (Exam Stress) मत लो और भरपूर नींद लो.

By Shambhavi Shivani | December 15, 2025 3:09 PM

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम ने कहा कि नींद बहुत जरूरी है. नींद पूरी आती है कि नहीं या ज्यादा नींद आती है, ये देखना जरूरी है. पीएम मोदी ने पिछले साल Pariksha Pe Charcha 2025 कार्यक्रम में स्टूडेंट्स से बातचीत की थी. बातचीत में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कह दिया कि सभी बच्चे चौंक गए. उन्होंने कहा कि एग्जाम की टेंशन छोड़ो, भरपूर नींद लो.

PM Says Take Good Sleep: भरपूर नींद लेना जरूरी है

दरअसल, पिछले साल वर्ष 2025 में पीएम ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि Absent Of Illness does not mean we are healthy यानी कि बीमारी का न होना स्वस्थ होने का संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि नींद नहीं आना, ज्यादा नींद नहीं आना ये भी पोषण पर निर्भर करता है. आज के समय में मेडिकल साइंस भी इस बात पर केंद्रित हो रहा है कि मरीज कितने देर की नींद ले रहा है. लेकिन आपको तो लग रहा होगा कि ये कैसा प्रधानमंत्री है जो सोने के लिए कह रहा है. 

Pariksha Pe Charcha 2025: क्या है परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम? 

पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी. यह पहल उन छात्रों के लिए होती है जो परीक्षा के तनाव से जूझ रहे होते हैं और उससे निपटने के उपाय तलाश रहे होते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान छात्र बोर्ड परीक्षाओं, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं, रिजल्ट और करियर से जुड़े सवाल सीधे प्रधानमंत्री से पूछते हैं. 

Pariskha Pe Charcha Registration: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन जारी 

परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जनवरी 2025 तय की गई है. ऐसे स्टूडेंट जिन्हें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होना है, वे समय रहते MyGov पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha Registration 2026: एग्जाम स्ट्रेस दूर भगाएं! परीक्षा पे चर्चा के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन