IIT BHU Mess Food: आईआईटी बीएचयू की थाली दिखा, यूट्यूबर ने दिया रियलिटी चेक

IIT BHU Mess Food: IIT बॉम्बे से लेकर IIT दिल्ली तक, हर संस्थान के मेस के मेन्यू में ऐसे फूड आइटम शामिल किए जाते हैं, जो स्टूडेंट्स को स्वाद के साथ-साथ पोषण दोनों का ख्याल रखते हों. आज जानते हैं कि IIT BHU में कैसा खाना मिलता है.

By Shambhavi Shivani | December 15, 2025 12:20 PM

IIT BHU Mess Food: आईआईटी सिर्फ अपनी बेहतरीन पढ़ाई और टॉप प्लेसमेंट के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खास कैंपस लाइफ और सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है. IIT बॉम्बे से लेकर IIT दिल्ली तक, हर संस्थान के मेस के मेन्यू में ऐसे फूड आइटम शामिल किए जाते हैं, जो स्टूडेंट्स को स्वाद के साथ-साथ पोषण भी दे. कई स्टूडेंट्स के लिए तो पढ़ाई के अलावा मेस का खाना ही सबसे दिलचस्प हो जाता है. आइए, जानते हैं IIT BHU का मेस कैसा है और यहां का खाना कैसा है. 

IIT BHU Mess Food: कैसा होता है आईआईटी बीएचयू का खाना

वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू अपने माहौल, विशाल लाइब्रेरी, हॉस्टल लाइफ, कैंपस और खास तौर पर मेस के खाने के लिए जाना जाता है. आईआईटी बीएचयू की थाली में स्वाद के साथ-साथ पोषण भी परोसा जाता है. IIT BHU Mess Food करके एक वीडियो यूट्यूब पर देखा जा रहा है. इसमें एक थाली में दही वड़ा, रसमलाई, सब्जी, चवाल, सलाद, पापड़ आदि था. 

IIT BHU Mess Food Viral Video: यहां देखें आईआईटी बीएचयू का वायरल वीडियो

आईआईटी बीएचयू की वायरल थाली

IIT BHU Mess Food: वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

@ChemXpertJEE_iitbhu यूट्यूब चैनल यह वीडियो डाला गया है, जिस पर 79 हजार के करीब व्यूज हैं. वहीं इस वीडियो पर 705 के करीब लाइक्स हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है कि भाई ये बस स्पेशल लंच है जो शनिवार को मिलता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेस चार्ज भी उतना ज्यादा होगा, जितना अच्छा खाना है. 

IIT BHU Mess Food: क्वालिटी एजुकेशन के लिए फेमस है ये कॉलेज

आईआईटी बीएचयू अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है. BHU में इंजीनियरिंग शिक्षा की शुरुआत 1919 में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (BENCO) की स्थापना के साथ हुई. इसके बाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (TECHNO) और कॉलेज ऑफ माइनिंग एंड मेटलर्जी (MINMET) की स्थापना हुई. 

यह भी पढ़ें- वायरल हुई IIT दिल्ली की थाली, यूजर बोला- सिर्फ खाने के लिए क्रैक करूंगा JEE