अंबानी परिवार की 5 बहुओं में सबसे पढ़ी लिखी कौन, जानें नीता से लेकर राधिका तक की डिग्रियां

Most Educated Ambani Bahu: अंबानी परिवार सिर्फ अपने बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार फैमिली के लिए भी मशहूर है. अंबानी परिवार की बहुएं पढ़ाई-लिखाई में भी किसी से कम नहीं हैं. नीता अंबानी से लेकर श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट तक की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन देखकर आप दंग रह जाएंगे.

By Ravi Mallick | November 7, 2025 7:48 PM

Most Educated Ambani Bahu: अंबानी परिवार का नाम आते ही दिमाग में दौलत, शान-शौकत और ग्रैंड फंक्शन की तस्वीरें घूमने लगती हैं. हालांकि, यह परिवार जितना ग्लैमर के बीच है उतना ही साधारण जीवन भी जीता है. अंबानी परिवार की बहुएं पढ़ाई-लिखाई में भी लाजवाब हैं. आइए अंबानी परिवार की 5 बहुओं के एजुकेशन और डिग्रियों (Most Educated Ambani Bahu) को करीब से जानते हैं.

Ambani Family Bahu Education: अंबानी परिवार की 5 बहुएं

अंबानी परिवार की पांच बहुओं की बात करें तो इसमें पहला नाम मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का आता है. इसके बाद मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी भी काफी मशहूर हैं. इसके अलावा अंबानी परिवार में मुकेश अंबानी की दो बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट हैं. वहीं, अनिल अंबानी की बहू कृषा अंबानी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

Nita Ambani Education: नीता अंबानी कितनी पढ़ी लिखी?

नीता अंबानी (image: instagram)

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने सोशल वर्क के लिए भी काफी मशहूर हैं. नीता अंबानी ग्रेजुएशन की डिग्री रखती हैं. स्टार्स अनफोल्डेड की रिपोर्ट के अनुसार, नीता की पढ़ाई मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से हुई है. उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की है.

Tina Ambani Education: टीना अंबानी की डिग्रियां

टीना अंबानी (image: instagram)

धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी (पहले टीना मुनीम) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. टीना मुनीम का जन्म 11 फरवरी 1957 को मुंबई में हुआ था. टीना ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अमेरिका जाकर इंटीरियर डिजाइन और आर्ट से जुड़ी पढ़ाई की है. टीना अंबानी को न सिर्फ अंबानी परिवार की बहू बल्कि एक सफल आर्ट क्यूरेटर, सोशल वर्कर और इंस्पिरेशन के रूप में जाना जाता है.

Who is Mukesh Ambani Bahu Shloka Mehta: कौन हैं श्लोका मेहता?

श्लोका मेहता (image: instagram)

श्लोका मेहता मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी हैं. श्लोका मेहता आज भारत की सबसे चर्चित और एलीगेंट पर्सनालिटीज में से एक हैं. श्लोका का जन्म 11 जुलाई 1990 को मुंबई में हुआ था. उनकी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने न्यू जर्सी के प्रिंसटाउन यूनिवर्सिटी से एंथरोपोलॉजी में डिग्री हासिल की है.

ग्रेजुएशन के बाद श्लोका लंदन चली गईं. लंदन के स्कूल ऑफ इंकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से उन्होंने वकालत की पढ़ाई की. श्लोका के पास Master of Law की डिग्री है. श्लोका मेहता सिर्फ बिजनेस बैकग्राउंड तक सीमित नहीं हैं. वो सोशल सर्विस में गहरी दिलचस्पी रखती हैं.

Who is Radhika Merchant: कौन हैं अंबानी परिवार की बहू राधिका मर्चेंट?

अपने पति अनंत के साथ राधिका मर्चेंट (image: instagram)

राधिका मर्चेंट इन दिनों हर जगह चर्चा में हैं क्योंकि वो अंबानी परिवार की सबसे नई बहू हैं. उन्होंने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी की है. राधिका का जन्म 18 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था. राधिका की स्कूलिंग मुंबई में ही हुई है. इसके बाद मुंबई के बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से उन्होंने इंटरनेशनल बैकलॉरिएट में डिप्लोमा किया है. इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.

Who is Anil Ambani Bahu Khrisha Shah Ambani: कौन हैं कृषा शाह अंबानी?

अपने पति जय अनीश के साथ कृषा अंबानी

कृषा शाह अंबानी अनिल अंबानी और टीना अंबानी के छोटे बेटे जय अनीश अंबानी की पत्नी हैं. कृषा अपनी स्मार्टनेस, सादगी और समाजसेवा के कामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कृषा की पढ़ाई विदेश में हुई है. उनके पास University of California से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री है. इसके अलावा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में डिग्री रखती हैं.

Most Educated Ambani Bahu: अंबानी की बहुओं में कौन सबसे पढ़ी लिखी?

सबसे पढ़ी लिखी अंबानी परिवार की बहू की बात (Most Educated Ambani Bahu) करें तो श्लोका मेहता का नाम आता है. श्लोका के पास मास्टर्स की डिग्री है. हालांकि, अंबानी परिवार की सभी बहुएं सोशल वर्क के लिए मशहूर हैं. यही वजह है कि वो सुर्खियों में बनी रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में धांसू एंट्री, IPS का सपना छोड़ मॉडलिंग शुरू, हैरान कर देगी मालती की डिग्रियां