MNNIT Placement 2025: प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी, हाईएस्ट पैकेज में आई गिरावट, इस साल 71 लाख Max CTC

MNNIT Placement 2025: कॉलेज में एडमिशन शुरू होने से पहले प्लेसमेंट रिपोर्ट आने लगे हैं. इस कड़ी में यूपी के मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड सामने आया है. इस कॉलेज में हाईएस्ट पैकेज में गिरावट देखने को मिली है. यहां इस बार का हाईएस्ट प्लेसमेंट 71 लाख रुपये का देखा गया है.

By Ravi Mallick | June 29, 2025 1:58 PM

MNNIT Placement 2025: मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT), इलाहाबाद का प्लेसमेंट रिपोर्ट 2025 सत्र के लिए सामने आ चुका है. इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही यह रिपोर्ट जारी की गई, ताकि नए छात्र भी कॉलेज की प्लेसमेंट स्थिति को समझ सकें. इस बार MNNIT में हाईएस्ट पैकेज में पिछले साल की तुलना में गिरावट देखने को मिली है.

MNNIT Placement 2025: कई टॉप कंपनियों से जॉब ऑफर

MNNIT इलाहाबाद में इस साल भी कई नामी कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया. इनमें माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गूगल, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों ने छात्रों को जॉब ऑफर किए. इसके अलावा कुछ विदेशी कंपनियां भी कैंपस में आईं, हालांकि उनका पैकेज उतना बड़ा नहीं था जितना पिछले साल देखा गया था.

MNNIT Allahabad Placement Report 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक.

प्लेसमेंट रिपोर्ट बताती है कि कोर ब्रांच यानी मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को भी पर्याप्त प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. हालांकि कंप्यूटर साइंस और आईटी ब्रांच के मुकाबले इनके पैकेज थोड़े कम रहे, लेकिन जॉब की संख्या अच्छी रही.

MNNIT Placement 2025: हाईएस्ट पैकेज में गिरावट

मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT) में इस साल प्लेसमेंट रिपोर्ट सामने आया है. यहां इस बार 531 से ज्यादा कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थीं. यहां कुल 1294 जॉब ऑफर आए हैं. इस कॉलेज में हाइएस्ट प्लमसेंट 71 लाख 14 हजार रुपये का है. वहीं, एवरेज प्लेसमेंट 17 लाख 68 हजार रुपये का है.

प्लेसमेंट पैकेज में गिरावट

साल 2024 के प्लेसमेंट सेशल की बात करें तो यहां कुल 432 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थीं. पिछले साल कंप्यूटर साइंस ब्रांच में हाईएस्ट प्लेसमेंट 71.14 लाख का था. इस कॉलेज में पिछले साल कंप्यूटर साइंस ब्रांच में कुल 248 प्लेसमेंट ऑफर आए थे.

साल 2023 के रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 1 करोड़ 35 लाख का था. वहीं, एवरेज प्लेसमेंट 17 लाख रुपये का था. वहीं, साल 2022 के प्लेसमेंट सेशन में कुल हाईएस्ट पैकेज 1 करोड़ 18 लाख रुपये का था. इस रिकॉर्ड के अनुसार यह कहा जा सकता है कि इस कॉलेज में लगातार प्लेसमेंट रिकॉर्ड में गिरावट हुई है.

अगर आप भी इस इंस्टीट्यूट में दाखिले की योजना बना रहे हैं, तो यह बात ध्यान रखें कि कॉलेज का ब्रांड और नेटवर्क काफी अच्छा है. आने वाले वर्षों में जैसे ही इंडस्ट्री में रिकवरी आएगी, यहां के हाईएस्ट पैकेज में भी दोबारा उछाल देखने को मिल सकता है.

MNIT Placement: कंप्यूटर साइंस वाले भी रह गए पीछे, इस ब्रांच को हाईएस्ट