दुनिया का नंबर 1 कॉलेज, IIT छोड़ कई JEE टॉपर ने लिया एडमिशन
MIT Best BTech College: JEE Advanced Topper वेद लाहोटी और ऐसे कई जेईई टॉपर हैं, जो IIT को छोड़कर कोई और कॉलेज चुनते हैं. जेईई एडवांस के कई टॉपर हैं, जो MIT चुनते हैं. आइए, जानते हैं क्यों छात्र इस कॉलेज को IIT के ऊपर चुनते हैं.
MIT Best BTech College: जब भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बात आती है तो छात्रों की पहली पसंद होती है IIT. आईआईटी में उच्च शिक्षण के साथ साथ रिसर्च और इनोवेशन से छात्रों को परिचित कराया जाता है. इसी के साथ यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) होता है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट IIT का रुख करते हैं. हालांकि, बीते कुछ सालों से देखा जा रहा है कि छात्र IIT को छोड़कर MIT से पढ़ाई कर रहे हैं. JEE Advanced के कई ऐसे टॉपर हैं, जिन्होंने आईआईटी नहीं बल्कि MIT से पढ़ाई करने का फैसला लिया.
JEE Advanced 2024 के टॉपर ने चुना MIT को
पिछले साल के JEE Advanced Topper वेद लाहोटी ने भी आईआईटी को छोड़कर MIT में पढ़ने का फैसला किया था. वेद ने दिल्ली जोन में सबसे ज्यादा अंक हासिल किया था. उन्होंने 360 में से 355 अंक हासिल किए थे. वेद मूल रूप से इंदौर के रहने वाले हैं.
2006 के टॉपर ने भी IIT छोड़ MIT को चुना
वहीं रघु महाजन (Raghu Mahajan) जो 2006 के जेईई टॉपर (JEE Topper) हैं, उन्होंने भी IIT छोड़ MIT चुना था. पहले उन्होंने IIT Delhi में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग प्रोग्राम में दाखिला लिया था. लेकिन बाद में उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में स्विच करने का फैसला लिया था. उन्होंने MIT में फिजिक्स और मैथ्स विषय को चुना था.
क्या है MIT?
दरअसल, एमआईटी भारत का संस्थान नहीं है. यह अमेरिका के मैसाचुसेट्स में स्थित है. MIT यानी कि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी. यहां उच्च शिक्षा, रिसर्च और इनोवेशन को काफी बढ़ावा मिलता है. यह संस्थान अपनी उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है. भारतीय छात्रों का मानना है कि MIT में रिसर्च और इनोवेशन को बहुत बढ़ावा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- IIT और IIM का Combo है 16 राज्य, BTech या MBA करने से पहले देखें लिस्ट
