Mahaparinirvan Diwas 2025 Quotes in Hindi: बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि! दोस्तों को भेजें ये 30 कोट्स

Mahaparinirvan Diwas 2025 Quotes in Hindi: भीमराव रामजी आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज संविधान के रचयिता और दलितों के मसीहा बाबासाहेब डॉ बीआर आंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि है. ऐसे में आइए इस मौके पर 30 Inspirational Quotes देखें.

By Shambhavi Shivani | December 6, 2025 11:45 AM

Mahaparinirvan Diwas 2025 Quotes in Hindi: हर साल 6 दिसंबर के दिन भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज संविधान के रचयिता और दलितों के मसीहा बाबासाहेब डॉ बीआर आंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि है. 1956 में इसी दिन उनकी मृत्यु हुई थी. डॉ बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas 2025) के रूप में मनाते हैं.  

Mahaparinirvan Diwas 2025 Quotes in Hindi: यहां देखें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 30 कोट्स

  1. शिक्षा वह हथियार है जो समाज को बदल देती है.
  2. जीवन लंबा नहीं, महान होना चाहिए
  3. समानता सिर्फ शब्द नहीं, हर नागरिक का अधिकार है.
  4. मनुष्य का विकास उसकी सोच से तय होता है.
  5. पढ़े-लिखे बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो.
  6. स्वतंत्रता ही जीवन का मूल तत्व है.
  7. बुद्धि का विकास मानव अस्तित्व का लक्ष्य है.
  8. कोई भी धर्म मानवता से बड़ा नहीं.
  9. अधिकार तभी मिलते हैं, जब आप संघर्ष करते हैं.
  10. सामाजिक प्रगति महिलाओं की प्रगति से होती है.
  11. जो लोग मेहनत को सम्मान नहीं देते, वे प्रगति के हकदार नहीं.
  12. भेदभाव किसी भी समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है.
  13. संविधान तभी सफल होगा, जब समाज न्यायप्रिय होगा.
  14. इंसान की असली पहचान उसका चरित्र है, जाति नहीं.
  15. जीवन में अपनी राह खुद बनानी पड़ती है.
  16. मनुष्य तभी महान है जब वह दूसरों के लिए जीता है.
  17. अज्ञानता सबसे बड़ी बेड़ियां हैं.
  18. शिक्षा इंसान को स्वतंत्र बनाती है.
  19. कानून तभी मजबूत है, जब समाज मजबूत हो.
  20. समान अवसर ही असली लोकतंत्र है.
  21. समाज की प्रगति उसमें सबसे कमजोर व्यक्ति की स्थिति से मापी जाती है.
  22. ज्ञान जितना बांटोगे, समाज उतना उजाले में आएगा.
  23. आत्म-सम्मान खोकर कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता.
  24. मेहनत और संकल्प ही सफलता का रास्ता बनाते हैं.
  25. नफरत से नहीं, विचारों से परिवर्तन आता है.
  26. इंसान वही है जो न्याय के लिए खड़ा हो सके.
  27. बदलाव कभी भी अपने आप नहीं आता, उसे लाना पड़ता है
  28. शिक्षा से बढ़कर कोई क्रांति नहीं.
  29. इंसान का धर्म है, न्याय, करुणा और भाईचारा.
  30. जो समाज अपने इतिहास से सीखता है, वही भविष्य बनाता है.

Ambedkar Death Anniversary FAQs: आंबेडकर पुण्यतिथि सवाल-जवाब

बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि कब है?

डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को मनाई जाती है. इसे महापरिनिर्वाण दिवस भी कहा जाता है.

आंबेडकर जयंती 2025 में कितने वर्ष की होगी?

बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. ऐसे में 2025 में 134वीं जयंती के रूप में मनाई गई थी. 

बाबा साहब की पुण्यतिथि पर क्या लिखें?

पुण्यतिथि पर आमतौर पर ऐसे संदेश लिखे जा सकते हैं—

बाबा साहेब के योगदान को याद करें: संविधान, सामाजिक न्याय, समानता.

“महापरिनिर्वाण दिवस” का महत्व बताएं.

उनके विचारों– शिक्षा, समानता, मानवाधिकार, आत्म-सम्मान के बारे में लिखें.
समाज सुधार और न्यायपूर्ण भारत के सपने पर जोर दें

दिसंबर 1956 को क्या हुआ था?

6 दिसंबर 1956 को डॉ भीमराव आंबेडकर का निधन हुआ. इसी दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

भारत में 6 दिसंबर का विशेष दिन कौन सा है?

भारत में 6 दिसंबर को बाबा साहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है.

क्या 6 दिसंबर आंबेडकर से संबंधित है?

हां, 6 दिसंबर सीधे तौर पर उनसे जुड़ा है, इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं.

यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti Speech for Kids: बाबा आंबेडकर की जयंती पर 3 छोटे भाषण, झट से हो जाएगा याद