Lal Bahadur Shastri Jayanti Speech: छात्रों के लिए लाल बहादुर शास्त्री पर 5 छोटे भाषण, तालियों से गूंज उठेगा पूरा कमरा

Lal Bahadur Shastri Speech In Hindi: लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 में मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में शिक्षा छोड़ कर राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लिया था. 2 अक्टूबर को भारत में गांधी जयंती की तरह लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जाती है. ऐसे में आइए, उनकी जयंती पर देखें 5 स्पीच आईडिया.

By Shambhavi Shivani | September 30, 2025 3:29 PM

Lal Bahadur Shastri Speech In Hindi: 2 अक्टूबर को भारत गांधी जयंती के साथ ही लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाता है. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संगठनों ने उनकी याद में भाषण, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है. ऐसे में हम आपको लाल बहादुर शास्त्री पर स्पीच (Lal Bahadur Shastri Speech In Hindi) बताएंगे, जिसे सुनने के बाद आपके स्कूल में तालियां बजेंगी. 

जय जवान, जय किसान की गूंज

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 में मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में शिक्षा छोड़ कर राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लिया था. स्वतंत्रता की लड़ाई में उनकी अहम भूमिका थी. वहीं देश आजाद होने के बाद उन्हें भारत का प्रधानमंत्री भी बनाया गया. उनके कार्यकाल में 1965 का भारत-पाक युद्ध हुआ, जिसमें उन्होंने दृढ़ और शांत नेतृत्व प्रस्तुत किया. उसी समय उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का प्रसिद्ध नारा दिया, जो आज भी हर भारतीय खासकर युवाओं के बीच गूंजता है. 

Lal Bahadur Shastri Speech In Hindi: स्पीच 1

लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Jayanti 2025) जी हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे. उनका जीवन सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति का प्रतीक है. उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी. आज हम उनकी जयंती पर उनके आदर्शों को याद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं.

Lal Bahadur Shastri Speech In Hindi: स्पीच 2 

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 1904 में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ. उन्होंने गांधी जी के मार्गदर्शन में आजादी के आंदोलन में भाग लिया. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी साहस और सादगी का परिचय दिया. उनका नारा “जय जवान, जय किसान” हर भारतीय के दिल में हमेशा जीवित रहेगा.

Lal Bahadur Shastri Speech In Hindi: स्पीच 3 

हमारे देश के महान नेता लाल बहादुर शास्त्री जी ईमानदारी और सादगी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के समय देश का नेतृत्व किया और किसानों व जवानों को साथ लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्ची सेवा बिना दिखावे के भी की जा सकती है. हम सभी उनके आदर्शों को अपनाएं.

Lal Bahadur Shastri Speech In Hindi: स्पीच 4

लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने और उन्होंने देश को कठिन समय में संभाला. उनका नारा “जय जवान, जय किसान” सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि भारत की आत्मा है. उन्होंने हरित क्रांति और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा योगदान दिया. शास्त्री जी का जीवन हमें सिखाता है कि बड़े से बड़ा पद भी सादगी और ईमानदारी से निभाया जा सकता है. उनकी जयंती पर हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें.

Lal Bahadur Shastri Speech In Hindi: स्पीच 5 

लाल बहादुर शास्त्री जी भारतीय राजनीति के ऐसे नेता थे, जिनका जीवन पूरी तरह सादगी और त्याग से भरा था. उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ, लेकिन अपनी लगन और मेहनत से वे भारत के प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने किसानों और सैनिकों की महत्ता को समझा और “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया. उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई और हरित क्रांति की नींव रखी. आज उनकी जयंती पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम भी उनकी तरह ईमानदारी, सादगी और सेवा भाव से राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें- Gandhi Jayanti Best Wishes: भीतर का अहंकार छोड़, गांधी जयंती पर दोस्तों को WhatsApp करें ये 15 संदेश