UP Police SI Recruitment 2025: आखिरी दिन कल! दारोगा भर्ती के 4543 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई

UP Police SI Recruitment 2025 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए आखिरी मौका है. कुल 4543 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 तक चलेगी. सात लाख से ज्यादा उम्मीदवार अब तक अप्लाई कर चुके हैं. परीक्षा दिसंबर में हो सकती है.

By Pushpanjali | September 10, 2025 1:45 PM

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अब आखिरी मौका है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से निकाली गई इस बड़ी भर्ती में कुल 4543 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी और अब 11 सितंबर 2025 को इसे बंद कर दिया जाएगा. जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत www.upprpb.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

सात लाख युवाओं ने भरा फॉर्म

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में अब तक करीब सात लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं. बोर्ड का अनुमान है कि अंतिम तिथि से पहले यह संख्या और बढ़ जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित करेगा. माना जा रहा है कि लिखित परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित हो सकती है.

रिक्तियों का पूरा विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (महिला/पुरुष) के लिए 4242 पद, प्लाटून कमांडर PAC के लिए 135 पद, स्पेशल फोर्स के लिए 60 पद और सब-इंस्पेक्टर महिला बटालियन के लिए 106 पद शामिल हैं.

पात्रता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है. खास बात यह है कि इस बार सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें 160 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 120 मिनट निर्धारित किया गया है.

अगर आप भी यूपी पुलिस में दारोगा बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। देर न करें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत