UP Police SI Recruitment 2025: दारोगा बनने का सुनहरा अवसर, 4543 पदों पर हो रही भर्ती, तुरंत कर दें अप्लाई
UP Police SI Recruitment 2025 में 4543 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर तक चलेगी. स्नातक डिग्रीधारी उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण शामिल होंगे. शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर है.
UP Police SI Recruitment 2025: उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) दारोगा (Sub Inspector) के 4543 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो जल्द ही बंद करने वाला है. ऐसे में वे अभ्यर्थी, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 11 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हुई थी और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तय की गई है.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा और छूट
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 28 वर्ष
- जन्म तिथि : 2 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए.
- आयु की गणना : 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगी.
- आरक्षित वर्ग को नियमों के तहत ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. इस बार सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को अतिरिक्त 3 साल की छूट भी प्रदान की गई है.
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा : 400 अंकों की परीक्षा, 160 प्रश्न, समयावधि 2 घंटे. इसमें सामान्य हिंदी, विधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि और तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न होंगे.
- दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण : लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
- uppbpb.gov.in पर जाएं.
- “UP Police SI Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- नया रजिस्ट्रेशन करें और जानकारी भरें.
- लॉगिन कर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें.
- सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यान से चेक करें और अंतिम प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत
