Sarkari Naukri: यूपी में 8वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, तुरंत कर लें आवेदन
Sarkari Naukri: UPSRTC ने 250 संविदा चालकों की भर्ती के लिए 25-29 अगस्त तक विशेष मेला आयोजित किया है. आवेदन, दस्तावेज जांच और ड्राइविंग टेस्ट एक ही दिन में पूरे होंगे. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेजा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है.
Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने संविदा चालकों की भर्ती के लिए विशेष भर्ती मेले का आयोजन किया है. यह मेला 25 से 29 अगस्त 2025 तक प्रदेश के 13 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.
इस पहल का मकसद युवाओं को मौके के पास लाना और भर्ती प्रक्रिया को एक ही दिन में पूरी करना है. उम्मीदवार मेला स्थल पर जाकर सीधे आवेदन कर सकेंगे, और उसी दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ड्राइविंग टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा.
योग्यता और जरूरी शर्तें
- शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 8वीं पास
- आयु सीमा: 23 वर्ष 6 माह से 58 वर्ष तक
- लाइसेंस: कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन चालक का वैध लाइसेंस अनिवार्य
- आरक्षित वर्ग: जाति प्रमाणपत्र 6 माह के भीतर का होना चाहिए
इसका उद्देश्य अनुभवी और जिम्मेदार चालकों की नियुक्ति करना है, जो सड़क सुरक्षा मानकों पर खरे उतरें.
भर्ती मेला शेड्यूल
- 25 अगस्त: जारी और मड़िहान बस स्टेशन
- 26 अगस्त: मीरजापुर, मेजा रोड, सराय अकिल, कुंडा
- 27 अगस्त: मंझनपुर, झूंसी, लालगंज
- 28 अगस्त: फूलपुर, पट्टी
- 29 अगस्त: बादशाहपुर, प्रतापगढ़
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं है. अभ्यर्थी संबंधित केंद्र पर जाकर ही आवेदन, दस्तावेज सत्यापन और टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को आगे की ट्रेनिंग और प्रक्रिया के लिए कानपुर भेजा जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर समय से केंद्र पर पहुंचें.
