Sarkari Naukri: इस राज्य में डिप्टी सेक्शन ऑफिसर समेत अन्य पदों पर बंपर बहाली, लाखों में होगी सैलरी
Sarkari Naukri: GPSC ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर और मामलतदार के 102 पदों पर भर्ती शुरू की है. आवेदन की आखिरी तारीख 9 जुलाई 2025 है. स्नातक डिग्रीधारी उम्मीदवार वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 7 सितंबर को होगी.
Sarkari Naukri: अगर आप प्रशासनिक सेवा में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है. गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (DSO) और डिप्टी मामलतदार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के तहत कुल 102 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 तक चलेगी और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा की तारीख तय
इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इसलिए जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अब से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान और हिंदी या गुजराती भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए. आयु सीमा 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग को शुल्क में छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले gpsc.gujarat.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर DSO/DM 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- सभी जानकारी भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सेव रखें.
