RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: 6500 सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 70000 से ज्यादा सैलरी

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से सीनियर टीचर के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कई सब्जेक्ट के लिए शिक्षकों की भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | August 19, 2025 10:22 AM

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी स्कूलों में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने सीनियर टीचर यानी सेकेंड ग्रेड टीचर के 6500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया आज 19 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूलों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति (RPSC Senior Teacher Recruitment 2025) की जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2025 तय की गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वे अब समय रहते ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. यह अवसर राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम है.

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 से जुड़ा नोटिफिकेशन ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको Apply Online या Sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
  • अगर आपके पास SSO ID नहीं है तो पहले पंजीकरण करें, अन्यथा लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और अपनी व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें.
  • आवश्यक दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर और अन्य सर्टिफिकेट) अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2025: इन विषयों में भर्तियां

विषयNon TSPTSPकुल छात्र
हिंदी1,005471,052
अंग्रेज़ी1,1501551,305
संस्कृत84298940
गणित1,1842011,385
विज्ञान1,1601951,355
सामाजिक विज्ञान4010401
उर्दू48048
पंजाबी11011
सिंधी02002
गुजराती01001
कुल योग5,8046966,500

Rajasthan Teacher Recruitment में कुल 6,500 छात्र विभिन्न विषयों में भरे जाएंगे. इनमें 5,804 नियमित और 696 स्वतंत्र छात्र शामिल हैं. हिंदी विषय में 1,005 नियमित और 47 स्वतंत्र छात्र हैं, यानी कुल 1,052 छात्र इस विषय में नामांकित हैं. अंग्रेज़ी विषय में सबसे अधिक 1,150 नियमित और 155 स्वतंत्र छात्र हैं, जिससे कुल संख्या 1,305 हो जाती है.

संस्कृत विषय में 842 नियमित और 98 स्वतंत्र छात्र शामिल हैं, कुल संख्या 940 है. गणित विषय में भी बड़ी संख्या में छात्र हैं, जिनमें 1,184 नियमित और 201 स्वतंत्र शामिल होकर कुल 1,385 छात्र बनते हैं. विज्ञान विषय में 1,160 नियमित और 195 स्वतंत्र छात्र हैं, जिससे कुल 1,355 छात्रों की संख्या दर्ज की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में वैकेंसी की डिटेल्स देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में टीचर के 3200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 47600 रुपये होगी सैलरी