PGCIL Recruitment 2024: केंद्रीय पीएसयू में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारत सरकार के सार्वजिनक क्षेत्र के उद्यमों में से एक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 400 से अधिक इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.
PGCIL Recruitment 2024: 435 ट्रेनी इंजीनियर होंगे भर्ती
कंपनी के द्वारा 12 जून को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में कुल 435 ट्रेनी इंजीनियर के भर्ती किए जाएंगे.पीजीसीआईएल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, फिर उन्हें ग्रुप डिस्कशन में शामिल होना होगा और आखिर में चयनित छात्र पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होंगे.
गेट स्कोर के आधार पर होगा चयन
पीजीसीआईएल द्वारा जारी इंजीनियर ट्रेनी भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को रिक्ति पदों के अनुसार सम्बन्धित ब्रांच में बीई या बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही गेट 2024 परीक्षा में उम्मीदवार को वैलिड स्कोर होना चाहिए.
PGCIL Recruitment 2024: आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें.
PGCIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इंजीनियर ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित 500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. हालांकि,शेड्यूल्ड कास्ट, शेड्यूलिड ट्राइब्स और हैंडिकैप्ड कैटेगरी के अंतर्गत आनेवाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
●सबसे पहले ओपनिंग सेक्शन में भर्ती विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड करें.
●मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कर लें.
●लॉगिन के बाद फॉर्म भरे और आवश्यक जानकारी अपलोड करें.
●आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
●आवेदन फॉर्म की एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित अपने पास रखें.
Also Read: Top 5 Universities in UK: ये है इंग्लैंड के टॉप यूनिवर्सिटी, देखें लिस्ट
UP Home Guard Recruitment: 10वीं पास युवाओं को बड़ा झटका, यूपी होमगार्ड भर्ती के बदले नियम
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती, 7565 पदों पर होगी भर्तियां
LIC HFL Recruitment 2025: एलआईसी में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई
BSF में 1000 से अधिक पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्द कर लें Apply