Engineers के इतने पदों पर नौकरी का मौका, High Salary के लिए फटाफट कर दें अप्लाई
NHPC Recruitment 2025 में इंजीनियर्स और अन्य पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार Junior Engineer, Assistant Rajbhasha Officer और Sr. Accountant जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हाई सैलरी और सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर तुरंत आवेदन करें.
NHPC Recruitment 2025: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने 2025 में कई गैर-कार्यकारी (Non-Executive) पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है. यह भर्ती ऑनलाइन मोड में है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक है. यहां आप NHPC Recruitment 2025 से जुड़ी डिटेल विस्तार से देखें और अप्लाई करने का प्रोसेस जानें.
NHPC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क और भुगतान
NHPC Recruitment 2025 में जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 और लागू कर/टैक्स (लगभग 708) रखा गया है. एससी, एसटी, PwBD, Ex-Servicemen और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस नहीं है. फीस केवल ऑनलाइन (Debit/Credit/Net-banking/UPI) से देनी होगी.
इसे भी पढ़ें- ICAR Counselling 2025: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें? देखें ये काउंसलिंग Process
NHPC Recruitment 2025: वैकेंसी (Vacancies)
NHPC Recruitment 2025 में कुल लगभग 248 पद भरे जाने हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है-
- Assistant Rajbhasha Officer – 11 पोस्ट
- Junior Engineer (Civil) – 109 पोस्ट
- Junior Engineer (Electrical) – 46 पोस्ट
- Junior Engineer (Mechanical) – 49 पोस्ट
- Junior Engineer (E&C) – 17 पोस्ट
- इसके अलावा Sr. Accountant, Supervisor (IT), Hindi Translator आदि कुछ पोस्ट भी हैं.
NHPC Recruitment 2025: सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन सामान्यतः Computer Based Test (CBT) के आधार पर होगा; आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा या दस्तावेज़ सत्यापन भी लिया जा सकता है. मेरिट और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ही प्रोविजनल अपॉइंटमेंट दी जाएगी. कैंडिडेट्स इन पोस्ट पर अप्लाई करने से पहले योग्यता तथा आयु-सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई हैं, इसलिए आवेदन से पहले पढ़ें. आवेदन भरते समय पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए हुए प्रमाण पत्र और हस्ताक्षर तैयार रखें. आवेदन करने के बाद रसीद/इ-मेल-कॉन्फर्मेशन सेव कर लें.
यह भी पढ़ें- T-Shirt में T का मतलब क्या है? जान जाएंगे तो रोजाना पहनने से पहले सोचेंगे ये बात
