छूट न जाए एमपी पुलिस में नौकरी पाने का मौका, कांस्टेबल के 7500 पदों के लिए जल्द करें अप्लाई

MP Police Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका है. मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 29 सितंबर 2025 को बंद होने वाली है. ऐसे में इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.

By Ravi Mallick | September 28, 2025 6:55 PM

MP Police Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) विभाग में कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 तय की गई है. जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें.

इस भर्ती अभियान का संचालन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. यदि किसी आवेदक से फॉर्म भरने के दौरान कोई त्रुटि हो जाती है, तो उसे संशोधित करने के लिए 4 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया गया है.

MP Police Constable Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Police Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जहां अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर पंजीकरण करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और फोटो-सिग्नेचर अपलोड करें.
  • श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • सबमिट करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से जांच लें और फिर अंतिम सबमिशन करें.
  • आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.

MP Police Constable Recruitment 2025 Application Form

एप्लीकेशन फीस

फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज फीस का भुगतान करना अनिवार्य है. सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए फीस 560 रुपये निर्धारित है. ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 310 रुपये फीस देना होगा. इसके अलावा, सभी को 60 रुपये पोर्टल फीस भी अलग से देना होगा. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. बिना फीस जमा किए आवेदन मान्य नहीं होगा.

MP Police Constable Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

कांस्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके समकक्ष योग्यता वाले भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए कल से करें आवेदन, नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा