Job Alert: रांची में आज लगेगा रोजगार मेला, 304 पदों के लिए इंटरव्यू का मौका
Job Alert: रांची में आज 5 जुलाई को मॉडल करियर सेंटर परिसर में भर्ती कैंप आयोजित होगा. इसमें अपना मार्ट और स्वीगी जैसी कंपनियां शामिल होंगी. कुल 304 पदों पर नियुक्ति होगी. अभ्यर्थियों को कैंप में भाग लेने के लिए पहले से निबंधन कराना जरूरी है.
Job Alert: झारखंड सरकार के श्रम एवं कौशल विकास विभाग के अधीन अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर, रांची की ओर से आज 5 जुलाई को भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा और इसका आयोजन सर्कुलर रोड स्थित करियर सेंटर परिसर में होगा.
304 पदों पर की जायेगी नियुक्ति
इस रोजगार मेले में कुल 304 पदों पर बहाली की जायेगी. इसमें भाग लेने के लिए निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां आ रही हैं. जिन कंपनियों की ओर से नियुक्ति की जायेगी, उनमें प्रमुख रूप से अपना मार्ट और स्वीगी का नाम शामिल है.
पहले से कराना होगा निबंधन
आयोजकों ने बताया है कि भर्ती कैंप में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले से निबंधन कराना जरूरी होगा. बिना निबंधन के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. निबंधन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
मौके पर ही होगा इंटरव्यू
इस भर्ती कैंप में कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो मौके पर ही उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे. चयन प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी जल्द ही प्रदान किया जा सकता है.
Also Read: झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए नहीं मिल रहे बच्चे, जेपीएससी की नियुक्ति विफल
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!
