जेएनयू छात्रसंघ का रिजल्ट घोषित, अदिति मिश्रा बनीं अध्यक्ष, सभी चार पदों पर यूनाइडेट लेफ्ट की जीत

JNUSU Election Results 2025: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के स्टूडेंट यूनियन चुनाव के नतीजे आ गए हैं और इस बार भी लेफ्ट यूनिटी ने चारों प्रमुख पदों पर शानदार जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर लेफ्ट गठबंधन की अदिति मिश्रा ने जीत हासिल की है.

By Ravi Mallick | November 6, 2025 8:05 PM

JNUSU Election Results 2025: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) स्टूडेंट यूनियन चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं. इस बार भी लेफ्ट यूनिटी ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित करते हुए चारों अहम पदों पर जीत दर्ज की है. कैंपस में लेफ्ट गंठबंधन समर्थक जश्न मना रहे हैं. लेफ्ट गठबंधन की अदिति मिश्रा ने प्रेसिडेंट पद पर बाजी मारी.

JNUSU Election Results 2025: प्रेसिडेंट पद पर अदिति मिश्रा की जीत

लेफ्ट गठबंधन की अदिति मिश्रा ने प्रेसिडेंट पद पर बाजी मारी. उन्हें 1,861 वोट मिले, जबकि ABVP के विकास पटेल को 1,447 वोट मिले. अदिति की जीत के साथ ही लेफ्ट यूनिटी ने JNU में एक बार फिर नेतृत्व संभाल लिया है. वाइस प्रेसिडेंट पद पर के लिए गोपिका ने शानदार जीत हासिल की. उन्हें 2,966 वोट मिले, जबकि ABVP की तान्या कुमारी को 1,730 वोट मिले.

JNUSU Election Results 2025 में गोपिका की जीत लेफ्ट की मजबूत पकड़ का बड़ा संकेत मानी जा रही है. कैंपस में गोपिका की जीत के बाद छात्रों ने नारों और जुलूसों के साथ जश्न मनाया. कई छात्रों ने इसे “विचारों की जीत” बताया, न कि सिर्फ एक संगठन की. यह नतीजा एक बार फिर साबित करता है कि JNU में छात्र राजनीति अब भी बहस, समानता और आज़ादी के मूल्यों पर टिकी हुई है.

सुनील यादव की जीत

जनरल सेक्रेटरी के पद पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला. लेफ्ट के सुनील यादव ने 1,915 वोट हासिल कर ABVP के राजेश्वर कांत दुबे (1,841 वोट) को मामूली अंतर से हराया. लेफ्ट के दानिश अली ने जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल करते हुए लेफ्ट यूनिटी की क्लीन स्वीप को पूरा किया. उन्हें 1,991 वोट मिले, जबकि ABVP के अनुज दमारा को 1,762 वोट ही मिले.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स ट्रेनिंग के वक्त आया रिजल्ट, चमका ‘हुनर’ का टैलेंट, बन गईं IAS