झारखंड के स्कूलों में तंबाकू खाना पड़ेगा भारी, पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना
Jharkhand School Tobacco Free: स्कूल में कार्यरत किसी भी कर्मी द्वारा तंबाकू का सेवन करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस नियम से न केवल बच्चों को नशे से दूर रखने में मदद मिलेगी बल्कि शिक्षण संस्थानों में अनुशासन और सकारात्मक वातावरण भी बनेगा. तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने के लिए तंबाकू नियंत्रण […]
Jharkhand School Tobacco Free: स्कूल में कार्यरत किसी भी कर्मी द्वारा तंबाकू का सेवन करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस नियम से न केवल बच्चों को नशे से दूर रखने में मदद मिलेगी बल्कि शिक्षण संस्थानों में अनुशासन और सकारात्मक वातावरण भी बनेगा. तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने के लिए तंबाकू नियंत्रण कमेटी का गठन किया जाएगा.
Jharkhand School Tobacco Free: स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी
जो स्कूल इस गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे, उनके प्रधानाध्यापक को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सराहा जाएगा. इससे अन्य स्कूलों को भी इस दिशा में कदम उठाने की प्रेरणा मिलेगी.
यह पहल बच्चों को तंबाकू और नशे से बचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है. जब शिक्षक और कर्मचारी खुद तंबाकू सेवन से दूर रहेंगे तो छात्र भी ऐसी आदतों से बचेंगे. इस तरह से स्कूल परिसर में एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण तैयार होगा जो बच्चों की पढ़ाई और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद होगा.
टोबैको मॉनिटर बनाया जाएगा
झारखंड शिक्षा विभाग ने स्कूलों (Jharkhand Schools) में तंबाकू मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत हर स्कूल में एक तंबाकू नियंत्रण कमेटी बनाई जाएगी जिसमें शिक्षक, छात्र, अभिभावक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
नौवीं से 12वीं तक के छात्रों में से एक को टोबैको मॉनिटर नियुक्त किया जाएगा जो नियमों का पालन सुनिश्चित करेगा. साथ ही सभी स्कूलों को अपने परिसर से 100 गज की दूरी तक पीली लाइन से मार्किंग कराने का निर्देश दिया गया है. इस सीमा के भीतर किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद बेचने या सेवन करने पर सख्त रोक होगी.
यह भी पढ़ें: कक्षा 2 से 11वीं तक पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कहानी, तैयार हुआ सिलेबस
