JEE Mains 2024: परीक्षा हॉल में टाइम मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण, विशेषज्ञ से जानें अंतिम 15 दिनों में कैसे हो मेंस परीक्षा के लिए फुल रेडी

JEE Mains 2024 जेईई मेंस अप्रैल सेशन परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होने वाली है. इस समय बच्चों के लिए सबसे बेहतर तैयारी की रणनीति क्या हो सकती है वो जाना. आइये जानते हैं कुछ खास टिप्स जिसे फॉलो करने से बच्चों की परीक्षा बेहतर जाएगी.

By Neha Singh | May 15, 2024 11:34 AM

JEE Mains 2024: जेईई मेंस 2024 के अप्रैल सेशन की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होने वाली है. ये परीक्षा 15 अप्रैल तक चलेगी. जेईई मेंस के एक सेशन की परीक्षा जनवरी में हो चुकी है और उसका रिजल्ट भी आ चुका है. जेईई मेंस अप्रैल सेशन में 1.50 लाख से ज्यादा यूनिक कैंडिडेट्स भाग ले रहे है. अब मेंस की परीक्षा शुरू होने में लगभग 15 दिन का समय बचा है. इस दौरान छात्रों को कैसे इसकी तैयारी करनी चाहिए और अपनी तैयारी को बेहतरीन कैसे बनाना चाहिए इसे लेकर हमने विशेषज्ञ से बातचीत की. रांची के आईआईटी एंड मेडिकल स्टडी सेंटर के डायरेक्टर और मैथ्स के विशेषज्ञ वी.के सिंह से हमने बात की और इस समय बच्चों के लिए सबसे बेहतर तैयारी की रणनीति क्या हो सकती है वो जाना. आइये जानते हैं कुछ खास टिप्स जिसे फॉलो करने से बच्चों की परीक्षा बेहतर जाएगी.

JEE Mains 2024: नए टॉपिक ना पढ़ें

प्रो. वी.के सिंह ने कहा कि अब तक बच्चों ने जो पढ़ाई कर ली है अब वहीं टॉपिक को पढ़ें. पढ़ाई के दौरान अब किसी भी नए टॉपिक को टच ना करें. पुराने और अच्छे से पढ़े हुए टॉपिक को ही रिवाइज करें. कुछ भी नया पढ़ने का मतलब है कि आप फिर परेशान या हतास हो सकते हैं. आप अपनी तैयारी को दुरूस्त करिए.

आईआईटी एंड मेडिकल स्टडी सेंटर के डायरेक्टर और मैथ्स के विशेषज्ञ वी.के सिंह

JEE Mains 2024: हफ्ते में 2 मॉक टेस्ट दें

प्रो. वी.के सिंह के अनुसार बच्चों को हफ्ते में दो मॉक टेस्ट जरूर देने चाहिए. ये मॉक टेस्ट बच्चों को बिल्कुल परीक्षा नियम के हिसाब से देना चाहिए. अपने घड़ी में समय तय कर के टेस्ट दें. अगर आप हफ्ते में दो मॉक टेस्ट सिरियसली देते हैं तो फिर आपके लिए बहुत अच्छा होगा और आपकी तैयारी कैसी है वो पता चलता रहेगा

JEE Mains 2024: ज्यादा से ज्यादा प्रश्न करें सॉल्व

प्रो सिंह के अनुसार अब बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सही सवाल करने पर ध्यान देना चाहिए. इस साल परसेंटाइल की वजह से होने वाली परेशानी की वजह से ये सलाह दी जा रही है. हर शिफ्ट के हिसाब से प्रश्न पत्र की डिफिकल्टी लेवल तय की जाएगी. इसलिए बेहतर है कि आप अपनी तरफ से बेहतर और ज्यादा से ज्यादा अटेम्पट करें.

JEE Mains 2024: टाइम मैनेजमेंट सबसे जरूरी

प्रो सिंह के अनुसार बच्चों अगर टाइम मैनेजमेंट पर फोकस कर लें तो उन्हें बहुत परेशानी नहीं होगी. हर हाल में बच्चों को चाहिए कि सबसे पहले जेईई मेंस के सवाल सेक्शन में से कैमिस्ट्री को सॉल्व कर लें. यह सबसे कम वक्त लेता है. सलाह के अनुसार छात्रों को कैमिस्ट्री में 35 मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं देना चाहिए. सबसे अधिक वक्त मैथ्स में देना चाहिए. इसमें प्रॉब्लम सॉल्व करना होता है जिसमें ज्यादा वक्त लगता है. इसके बाद फिजिक्स को सॉल्व करें.

JEE Mains 2024: शॉर्ट फॉर्मूला नोट्स

छात्रों को एक शॉर्ट फॉर्मूला नोट बनाना चाहिए जिससे उन्हें परेशानी ना हो. वो फॉर्मूला नोट्स आप एक बार पलट कर देख लें. इससे आपकी मेमोरी में वो पूरी तरह से याद हो जाएगी.

Also Read: NEET MDS 2024: नीट एमडीएस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 18 मार्च को ही होगी परीक्षा

Also Read: JEE MAINS 2024: 4 अप्रैल से जेईई मेंस की परीक्षा, विशेषज्ञ से जानें लास्ट मंथ प्रेपरेशन टिप्स

Next Article

Exit mobile version