JAC बोर्ड स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, एडमिशन रेस में अब नहीं रहेंगे पीछे

JAC Board Exam 2026: JAC बोर्ड छात्रों के लिए बड़ी खबर है! झारखंड एकेडमिक काउंसिल फरवरी 2026 के पहले सप्ताह से मैट्रिक और इंटर परीक्षा शुरू कर अप्रैल तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है. इससे झारखंड बोर्ड के बच्चे अब एडमिशन की दौड़ में CBSE समेत अन्य बोर्ड से पीछे नहीं रहेंगे.

By Sameer Oraon | September 27, 2025 9:46 AM

JAC Board Exam 2026, रांची, (सुनील कुमार झा): जैक बोर्ड बच्चे अब एडमिशन की दौड़ में दूसरे बोर्ड के बच्चों से नहीं पिछड़ेंगे. क्योंकि झारखंड एकडमिक काउंसिल इसे लेकर जल्द एक बैठक करने वाला है. जिसमें सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा संपन्न होने से लेकर रिजल्ट का प्रकाशन सही समय पर हो. मीटिंग में यह भी फैसला होगा साल 2026 की मैट्रिक और इंटर (10वीं-12वीं) की परीक्षा कब तक समापन करायी जाए. लेकिन जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू होकर 20 फरवरी तक खत्म करने की तैयारी है.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से होगी शुरू

विभाग द्वारा जैक को भेजे गये पत्र में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने की सूचना दी गयी है. वहीं इससे पूर्व जैक द्वारा परीक्षा लेने के लिए तैयारी किये जाने का उल्लेख किया गया है. शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है कि राज्य के बच्चों को नामांकन में परेशानी नहीं हो. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव नौ अक्तूबर को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: कमलेश सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से बेल, समर्थकों में खुशी की लहर, ED को झटका

शिक्षा विभाग ने जैक सचिव को लिखा है पत्र

झारखंड के शिक्षा विभाग ने परीक्षा संपन्न कराने के संबंध में जैक सचिव को पत्र लिखा है. जैक सचिव को आगामी परीक्षा की पूरी कार्ययोजना के साथ बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. बताते चलें कि सीबीएसई की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है. मार्च के प्रथम सप्ताह में 10वीं की परीक्षा समाप्त हो जायेगी.

यह हो सकती है जैक की प्रस्तावित कार्ययोजना

  • मैट्रिक-इंटर की परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी.
  • 15 दिन में मैट्रिक व अधिकतम 20 दिन में इंटर की परीक्षा समाप्त करना
  • एक से दूसरे विषय में अधिकतम तीन दिन का अंतराल
  • 15 जनवरी तक परीक्षा और मूल्यांकन केंद्र का नाम फाइनल करना
  • परीक्षा समाप्त होने के साथ केंद्रों से उत्तरपुस्तिका का उठाव सुनिश्चित करना
  • मूल्यांकन में जिन विषयों में परीक्षकों की कमी रहेगी, उनमें सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षकों की सेवा ली जायेगी
  • नये शिक्षकों से मूल्यांकन के लिए तीन वर्ष के अनुभव की शर्त को शिथिल करना
  • मार्च अंत तक मूल्यांकन पूरा करना
  • अप्रैल में पहले मैट्रिक और फिर इंटर का रिजल्ट जारी करना

पहले अप्रैल तक होती रहती थी परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब तक सामान्यत: फरवरी के दूसरे सप्ताह से मार्च तक शुरू होती रही है. वहीं अप्रैल तक परीक्षा चलती रहती थी.

Also Read: Jharkhand News: नक्सलवाद पर नकेल! चाईबासा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर