JAC Board 10th Result 2025 OUT Soon: वेबसाइट क्रैश होने पर घबराएं नहीं, यहां मिलेगा झारखंड बोर्ड रिजल्ट

JAC Board 10th Result 2025 आज घोषित किया जा रहा है. रिजल्ट चेक करते समय कई बार बोर्ड की वेबसाइट कभी-कभी क्रैश हो सकती है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं. छात्र डिजिलॉकर, SMS और अन्य वैकल्पिक वेबसाइट्स की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे सभी आसान तरीकों की जानकारी दे रहे हैं.

By Shubham | May 27, 2025 7:46 AM
an image

JAC Board 10th Result 2025 OUT Soon: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 आज जारी किया जा रहा है. लाखों छात्र बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. कई बार रिजल्ट जारी होते ही सबसे बड़ी परेशानी यह आती है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट अक्सर ट्रैफिक के चलते क्रैश हो जाती है. ऐसे में छात्र और अभिभावक परेशान हो जाते हैं कि रिजल्ट कहां से चेक करें. इसलिए यहां हम आपको वैकल्पिक तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिससे JAC Board 10th Result 2025 OUT Soon के बाद देख सकते हैं.

झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

रिजल्ट (JAC Board 10th Result 2025 OUT Soon) चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार हैं-

  • jacresults.com
  • jac.jharkhand.gov.in

यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजिलाॅकर पर, यहां करें रजिस्ट्रेशन

JAC Board 10th Result 2025 OUT Soon ऐसे देखें

यदि ऑफिशियल वेबसाइट खुल नहीं रही हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप एसएमएस या डिजिलॉकर से रिजल्ट पा सकते हैं. यहां रिजल्ट देखने का स्टेप बताया जा रहा है-

  • Digilocker App/Website: छात्रों को डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट मिलेगा. इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
  • SMS के माध्यम से: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एसएमएस से भी अपना स्कोर देख सकते हैं (फॉर्मेट बोर्ड द्वारा घोषित किया जाएगा).
  • थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स: जैसे indiaresults.com, results.gov.in पर भी रिजल्ट उपलब्ध हो सकता है.

JAC Board 10th Result 2025 OUT Soon: रिजल्ट के लिए ये जरूरी

  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • डेट ऑफ बर्थ (DOB)

यह भी पढ़ें- RBSE 10th Result 2025: आज आ रहा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? rajresults.nic.in पर एक्टिव होगा लिंक

यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan 10th Result 2025 by SMS: स्लो हो गई वेबसाइट! राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से ऐसे देखें

Next Article

Exit mobile version