ISRO recruitment : इसरो में बनें साइंटिस्ट, मांगे गये हैं 63 पदों पर आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल एवं कंप्यूटर साइंस में गेट स्कोर प्राप्त करनेवाले युवाओं को इसरो साइंटिस्ट बनने का अवसर प्रदान कर रहा है.

By Prachi Khare | May 7, 2025 3:29 PM

ISRO recruitment : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ के 63 विभिन्न पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के गेट स्कोर के माध्यम से भरा जायेगा.

कुल पद 63

साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘एससी’
इलेक्ट्रॉनिक्स 22
मेकेनिकल 33
कंप्यूटर साइंस 8

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के पास संबंधित विषय में गेट स्कोर होना आवश्यक है. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

इसे भी पढ़ें : DRDO apprentice : डीआरडीओ दे रहा अप्रेंटिस का मौका, 30 पदों पर मांगे आवेदन

आयु सीमा

साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आयु की गणना 19 मई, 2025 के अनुसार की जायेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को गेट 2024 एवं गेट 2025 के वैध स्कोर के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

वेतन एवं भत्ते

चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स के स्तर 10 के अनुसार 56,100 रुपये प्रतिमाह मूल वेतन के साथ डीए, एचआरए एवं परिवहन भत्ता दिया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 19 मई, 2025.
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
विवरण के लिए देखें : https://www.isro.gov.in/ICRB_Recruitment8.html