IOCL apprentice : आईओसीएल में अप्रेंटिस के 1770 पदों पर मौका

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 1770 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | May 7, 2025 4:31 PM

IOCL apprentice : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल 1770 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिसशिप के इन पदों को गुवाहटी, बरौनी, गुजरात, हलदिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगईगांव, पारादीप रिफाइनरी में भरा जायेगा. अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 माह है.

कुल पद 1770

ट्रेड अप्रेंटिस
अटेंडेंट-ऑपरेटर 421
फिटर-मेकेनिकल 208
बॉयलर-मेकेनिकल 76
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 69
अकाउंटेंट 38
डेटा एंट्री ऑपरेटर फ्रेशर 53
डेटा एंट्री ऑपरेटर स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर 32
टेक्नीशियन अप्रेंटिस
केमिकल 356
मेकेनिकल 169
इलेक्ट्रिकल 240
इंस्ट्रूमेंटेशन 108

आप कर सकते हैं आवेदन

ट्रेड अप्रेंटिस अटेंडेंट-ऑपरेटर पद के लिए मैथ्स, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री विषयों के साथ बीएससी करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. ट्रेड अप्रेंटिस फिटर-मेकेनिकल पद के लिए दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आइटीआइ सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : ISRO recruitment : इसरो में बनें साइंटिस्ट, मांगे गये हैं 63 पदों पर आवेदन

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 31 मई, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

अप्रेंटिस के इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 2 जून, 2025.
विवरण देखें : https://iocl.com/admin/img/Apprenticeships/Files/d7196738b23b40c4a0d0c6d6e1820c7e.pdf