IBPS Clerk Mains Result 2022 Out: आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें अपना परिणाम

IBPS Clerk Mains Result 2022 Out:आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

By Shaurya Punj | April 1, 2023 11:35 AM

IBPS Clerk Mains Result 2022 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने 1 अप्रैल, 2023 को आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2022 घोषित किया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे तुरंत IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख लें. गौरतलब है कि आईबीपीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में कराया गया था. रिजल्ट कैसे देखना है, इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस नीचे दी जा रही है-

रिजल्ट चेक करने की सुविधा केवल 30 अप्रैल तक उपलब्ध

आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया गया और इसका रिजल्ट 21 सितंबर को घोषित हुआ. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 8 अक्टूबर 2022 को मुख्य परीक्षा हुई. आईबीपीएस ने आज मुख्य परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं. ध्यान रहे कि रिजल्ट चेक करने की सुविधा केवल 30 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी.

IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2022: ऐसे करें चेक

  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर.

  • यहां होमपेज पर IBPS Clerk Mains Result 2022 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. इन्हें डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी पड़ जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं. यहां से आपको अपडेट भी पता चल जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version