IB recruitment : दसवीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस की 362 वेकेंसी

दसवीं पास उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस ब्यूरो सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका दे रहा है. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | November 27, 2025 2:35 PM

IB recruitment : भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत आनेवाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) के 362 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 362

मल्टी टास्किंग स्टाफ
लखनऊ 12
पटना 6
रांची 2
वाराणसी 3
बेंगलुरु 4
दिल्ली/आइबी मुख्यालय 108
भोपाल 11
भुवनेश्वर 7
चेन्नई 10
देहरादून 8
अन्य स्थानों में निकाली गयी रिक्तियों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, उसके पास वहां का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष तय है. आयु की गणना 14 दिसंबर, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

इसे भी पढ़ें : Board Exam 2026 : तैयारी की रणनीति में पांच बातों को करें शामिल

वेतन

एमटीएस के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन टियर-1 एवं टियर-2 की लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. टियर-1 में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जो जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल/ एनालिटिकल/ लॉजिकल एबिलिटी और रीजनिंग एवं इंग्लिश लैंग्वेज पर आधारित होंगे. वहीं, टियर-2 में इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन पर डिस्क्रिप्टिव प्रश्न होंगे. परीक्षा का पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार वेबसाइट http://mha.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 14 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://xn--i1b5bzbybhfo5c8b4bxh.xn--11b7cb3a6a.xn--h2brj9c/en