भारत के किस नदी को कहते हैं Rocky River? नहीं जानते होंगे इसका जवाब
Which River is Know as Rocky River: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या स्कूल/कॉलेज में किसी तरह की क्विज प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं तो आपके लिए हर एक छोटी बड़ी जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है. क्या आप जानते हैं कि भारत की किस नदी को Rocky River के नाम से जाना जाता है? आइए, जानते हैं इस सवाल का जवाब.
Which River is Known as Rocky River: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या स्कूल/कॉलेज में किसी तरह की क्विज प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं तो आपके लिए हर एक छोटी बड़ी जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है. क्या आप जानते हैं कि भारत की किस नदी को Rocky River के नाम से जाना जाता है? आइए, जानते हैं इस सवाल का जवाब.
भारत में नदियों का खास महत्व है. नदियां सिर्फ पानी का सोर्स नहीं बल्कि धर्म, संस्कृति और लोगों की आस्था से जुड़ी हुई हैं. भारत में करीब 200 से ज्यादा प्रमुख नदियां हैं, जिनकी अपनी-अपनी खास पहचान और विशेषता है. इनमें से एक नदी है, जिसे ‘पथरीली नदी’ यानी Rocky River के नाम से जानते हैं.
Which River is Known as Rocky River: किस नदी को कहते हैं रॉकी रिवर?
हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश की पेन्नार नदी की, जिसे देश में Rocky River कहा जाता है. लेकिन आखिर इस नदी को ऐसा नाम क्यों मिला? इसकी वजह है इसका भौगोलिक स्वरूप (Geographical Structure) और बहाव का तरीका.
क्यों कहते हैं पथरीली नदी?
दरअसल, पेन्नार नदी का प्रवाह क्षेत्र पूरी तरह से पथरीले पठारों, चट्टानों और ऊबड़-खाबड़ भूभाग से होकर गुजरता है. इसका नदी तल, किनारे और बेसिन एरिया बड़े-बड़े पत्थरों और चट्टानों से घिरा हुआ है. यही कारण है कि इसका बहाव सामान्य नदियों से बिल्कुल अलग नजर आता है. पानी के साथ-साथ यहां हर तरफ चट्टानों की भरमार दिखाई देती है, जिससे यह नदी बाकी नदियों से अलग पहचान बनाती है.
विशेषज्ञों के अनुसार, पेन्नार नदी का क्षेत्र डेक्कन पठार के पथरीले इलाके में आता है, जहां मिट्टी की तुलना में चट्टानें ज्यादा हैं. इसी वजह से नदी का बहाव पथरीला और असमतल बना रहता है. यही कारण है कि लोग इसे प्यार से और पहचान के तौर पर Rocky River कहते हैं.
कहां बहती है पेन्नार नदी?
पेन्नार नदी की शुरुआत कर्नाटक के नंदी हिल्स इलाके से होती है. वहां से निकलकर यह नदी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई जिलों से होकर बहती है और आखिर में बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है. अपने लंबे सफर में यह नदी कई छोटे-बड़े शहरों और गांवों को पानी देती है.
दक्षिण भारत के लिए जरूरी जल का सोर्स
लेकिन क्योंकि यह नदी ज्यादातर पथरीले और चट्टानी इलाकों से होकर बहती है, इसलिए कई जगह इसका पानी कम हो जाता है. इससे खेती और पीने के पानी को लेकर दिक्कतें आती हैं. फिर भी पेन्नार नदी दक्षिण भारत के लिए एक जरूरी जल सोर्स है.
कुल मिलाकर, अपनी खास बनावट और rocky area से होकर बहने की वजह से पेन्नार नदी को भारत की Rocky River कहा जाता है. यह नदी सिर्फ अलग दिखती ही नहीं, बल्कि भारत की अलग-अलग भौगोलिक पहचान को भी दिखाती है.
यह भी पढ़ें- 99% लोगों को नहीं पता है, भारत के किस शहर को कहते है कॉटन सिटी
