दिवाली को लेकर Google पर पूछे जाते हैं ऐसे चौंकाने वाले सवाल, क्या आप जानते हैं इनका जवाब

Facts About Diwali: पूरे भारत में दिवाली का फेस्टिवल धूमधाम से मनाया जाता है. दीप और लाइटों से जगमगाते इस फेस्टिवल की इंटरनेट पर भी बड़ी धूम मची है. इस फेस्टिवल को लेकर इंटरनेट पर कई सवाल पूछे जा रहे हैं. ऐसे में आइए, जानते हैं दिवाली से जुड़े कुछ फैक्ट्स.

By Shambhavi Shivani | October 20, 2025 9:28 AM

Facts About Diwali: दिवाली का पर्व भारत के कोने-कोने में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग दीप जलाकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाते हैं. दीप और लाइटों से जगमगाते इस फेस्टिवल की इंटरनेट पर भी बड़ी धूम मची है. लोग दिवाली को लेकर कई चीजें सर्च कर रहे हैं जैसे कि दिवाली पर भेजे जानें वाले WhatsApp संदेश, रंगोली डिजाइन और दिवाली डेकोरेशन. इसी के साथ दीपावली को लेकर इंटरनेट पर अजीब सवाल पूछे जा रहे हैं. आइए, जानते हैं ये सवाल क्या हैं और इनका जवाब क्या है.

Why is Diwali Festival Celebrated: दिवाली क्यों मनाते हैं?


दिवाली (Diwali 2025)
केवल रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाता है. इस दिन लोग अपने घरों को साफ-सुथरा करके दीपों, रंगोली और फूलों से सजाते हैं. मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे, तब से ये पर्व हर साल दिवाली के रूप में मनाया जाता है.

Diwali FAQs: दिवाली से जुड़े कुछ सवाल

2025 में दिवाली 20 या 21 को है?

साल 2025 में दिवाली 20 अक्टूबर (सोमवार) को मनाई जाएगी. इस दिन पूरे देश में दीपों का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.

दिवाली क्या है और हम इसे क्यों मनाते हैं?

दिवाली हिंदू का फेमस फेस्टिवल है. जब भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे तो उनके स्वागत में इस पर्व को पहली बार मनाया गया था.

दिवाली सिख है या हिंदू उत्सव है?

दिवाली मुख्य रूप से हिंदू त्योहार है, लेकिन सिख और जैन समुदाय भी इसे मनाते हैं. सिखों के लिए यह गुरु हरगोबिंद साहिब जी की रिहाई से जुड़ा है, जबकि जैन धर्म में यह भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

2050 में दिवाली कब होगी?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल 2050 में दिवाली 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को पड़ेगी.

छोटी दिवाली पर किसकी पूजा होती है?

छोटी दिवाली पर भगवान यमराज और देवी काली की पूजा की जाती है.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें?

दिवाली पर दोस्तों को भेजें ये बधाई संदेश 

हर कोई मुस्कुराए, हर घर सजे दीपों से, यही हमारी शुभकामना है.
इस दीपावली पर आपके सारे अधूरे सपने पूरे हों.
दीयों की जगमगाहट में खुशियां ढेर सारी आएं – हैप्पी दीपावली!
रोशनी की तरह आपके जीवन में भी चमक बनी रहे.
इस दिवाली पर आपकी मुस्कान सबसे बड़ी मिठाई बने.

2025 में धनतेरस कब है?

18 अक्टूबर 2025

हिंदू कैलेंडर के अनुसार दीपावली कब मनाई जाती है?

हिंदी कैलेंडर के अनुसार, दिवाली हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. 

दिवाली पर किस भगवान की पूजा होती है?

दिवाली पर गणेश और लक्ष्मी की पूजा होती है.

क्या दिवाली प्रकाश का पर्व है?

हां.

दिवाली कब होती है?

दिवाली हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाई जाती है. यह दिन आमतौर पर अक्टूबर या नवंबर में पड़ता है.

छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली में क्या अंतर है?

छोटी दिवाली नरक चतुर्दशी को मनाई जाती है, जबकि बड़ी दिवाली अमावस्या के दिन होती है.

छोटी दीपावली का दूसरा नाम क्या है?

छोटी दीपावली को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- Diwali 2025 Badhai Sandesh: दिवाली पर भेजें ये 20 बधाई संदेश, खुशियों और रौशनी से भर जाएगा जीवन

यह भी पढ़ें- Diwali Par Nibandh in Hindi: प्रकाश के पर्व दिवाली पर 3 छोटे निबंध, 5 मिनट से भी कम में हो जाएगा याद