आपके नाम में कौन-सी संधि है? UPSC Interview में आ सकता है इस तरह का सवाल

UPSC Interview: यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE Interview) जनवरी से फरवरी महीने में होगी. यूपीएससी का इंटरव्यू काफी टफ माना जाता है. कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. वहीं यूपीएससी इंटरव्यू से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, जिसमें संधि से संबंधित सवाल पूछा गया.

By Shambhavi Shivani | November 16, 2025 8:41 PM

UPSC Interview: यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स अब इंटरव्यू में शामिल होंगे. यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE Interview) जनवरी से फरवरी महीने में होगी. यूपीएससी का इंटरव्यू काफी टफ माना जाता है. कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. 

UPSC Interview: नॉलेज और प्रेजेंस ऑफ माइंड परखी जाती है 

यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में लैंग्वेज, प्रेजेंस ऑफ माइंड और तुरंत जवाब देने की क्षमता की परख की जाती है. ऐसे में कई सवाल ऐसे भी पूछे जाते हैं कि जिनका इंटरव्यू से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे सवाल सिर्फ इस उद्देश्य से पूछे जाते हैं कि कैंडिडेट्स की नॉलेज जांची जाए. 

What is Sandhi In Hindi: संधि से जुड़ा ये सवाल पूछा गया 

यूपीएससी इंटरव्यू से जुड़ा एक मॉक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. ये वीडियो ias_illumine_hindi नाम के एस इंस्टा पेज से डाला गया है. इसमें प्रियांशी नाम की एक कैंडिडेट्स से संधि को लेकर सवाल पूछा गया. सवाल था, “संधि कितने प्रकार की होती है”. जब कैंडिडेट्स ने इसका जवाब दिया तो उनसे पूछा गया कि फिर बताइए आपके नाम में कौन सी संधि है. 

प्रेशर में कैसे रिएक्ट करते हैं कैंडिडेट्स 

यह सवाल सुनते ही प्रियांशी कुछ पल के लिए हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और जवाब देना शुरू किया. इंटरव्यूअर की अपेक्षा यहां केवल किताब वाला उत्तर नहीं था, बल्कि उम्मीदवार की प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखना था. 

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इस पर कॉमेंट करने लगे कि UPSC जैसी परीक्षा में इस तरह के सवाल क्यों पूछे जाते है. लेकिन हम आपको बता दें कि UPSC के इंटरव्यू में सिर्फ फैक्टस और किताबों का ज्ञान नहीं देखा जाता है बल्कि सोचने के तरीके, प्रेशर में कैंडिडेट्स कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, ये सब भी देखा जाता है. 

UPSC Interview on Social Media: सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

वहीं इस इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. IAS_mock_interview नाम के एक पेज से इस इंटरव्यू को फेसबुक पर डाला गया, जिस पर यूजर्स ने कॉमेंट किया है. कुछ लोग इस तरह के इंटरव्यू को बकवास बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यूपीएससी में ऐसे सवाल पूछने का मतलब क्या है? कलेक्टर बनकर उन्हें संधि-विच्छेद कहां करना होता है?” वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आता कि इतना सब पढ़कर ये लोग कैसे परीक्षा पास कर लेते हैं. नेगेटिव मार्किंग भी होती है. फिर इंटरव्यू में इतने सारे सवाल पूछे जाते हैं. और इतना सब करने के बाद जो लोग चयनित होते हैं, उन्हें भी ईमानदारी से काम नहीं करने दिया जाता. इतना ज्ञान हासिल करवाने का हमारी सरकार का क्या मतलब है?”

यह भी पढ़ें- मॉडल लुक देखकर रह जाएंगे दंग, ये अफसर किसी एक्ट्रेस से कम नहीं!

यह भी पढ़ें- UPSC Interview: इतनी लंबी हो, नाश्ते में क्या खाती हो? जब IFS से इंटरव्यू में पूछा गया ऐसा सवाल